'पत्नी' को सामने देख नील के हाथ-पैर फूले

इमेज स्रोत, hoture images
गायक मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश के सिर पर तब आसमान आ गिरा जब उनके घर में घुस गई एक 50 वर्षीय महिला ने तमाशा खड़ा कर दिया.
ये महिला नील के वर्ली स्थित घर की सिक्योरिटी को चकमा देते हुए उनकी बिल्डिंग के पहले फ़्लोर पर पहुंचीं और फिर शुरू हुआ हंगामा.
इस महिला ने नील को अपना पति और अपने तीन बच्चों का बाप बताया.
नील शादीशुदा नहीं हैं, तो ये तमाशा उनके पड़ोसियों के लिए भी आश्चर्यजनक था.
इस शोर-शराबे में नील के पिता नितिन मुकेश बीच में आए और उन्होंने बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मियों को बुलाकर मामला ठंडा किया.
नील ने इसके बाद एक अखबार को बताया कि ‘वो एक डरावना हादसा था, और अच्छा है कि वो महिला वापस नहीं आई है’.
रेखा ने फैलाए हाथ

पिछले कुछ सालों से रेखा की अधर में लटकी फ़िल्म ‘सुपर नानी’ के रिलीज़ की तारीख़ अब पास आ गई है.
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए रेखा ने सोनम कपूर की फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' का सहारा मांगा है.
रेखा चाहती है कि 'सुपर नानी' का ट्रेलर थियेटर में 'ख़ूबसूरत' के साथ दिखाया जाए.
सोनम की 'ख़ूबसूरत' रेखा की पुरानी फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' का ही रीमेक है पर रेखा इस फ़िल्म से खुश नहीं थीं. अब अपनी फ़िल्म के लिए रेखा को इसी फ़िल्म का सहारा लेना पड़ रहा है.
शोले की बराबरी पर क्वीन

इमेज स्रोत, hoture images
अमिताभ और धर्मेंद्र की फ़िल्म 'शोले' को एक इंटरनेट फ़िल्म रेटिंग वेबसाइट 'आईएमडीबी' ने 10 में से 8.6 का स्कोर दिया है.
पर अब इसी वेबसाइट पर कंगना रनाउत की फ़िल्म 'क्वीन' ने शोले की बराबरी कर ली है. उसे भी 10 में से 8.6 का स्कोर दिया गया है.
आईएमडीबी पर अपनी फ़िल्म 'क्वीन' की इस उपलब्धि से ख़ुश कंगना ने कहा, ‘इस बात से मैं क़ाफी उत्साहित हूं और मेरे लिए ये बड़ी बात है’.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












