'कान' से काम नहीं बनेगा: नील

- Author, रेखा ख़ान
- पदनाम, फ़िल्म पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अभिनेता नील नितिन मुकेश की फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' को <link type="page"><caption> कान फिल्म महोत्सव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/05/130508_cannes_filmfestival_ks.shtml" platform="highweb"/></link> के दौरान लगने वाले बाज़ार में ले जाया जाएगा ताकि उसे अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक मिल सके.
पिछले दिनों फिल्म की हीरोइन अमिषा पटेल ने कान में अपनी फिल्म ले जाने की खुशी ज़ाहिर की थी.
वहीं बीबीसी से एक बातचीत में नील ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कान फिल्म महोत्सव के इर्द-गिर्द लगने वाले इस बाज़ार से उनकी और अमिषा की इस फिल्म का कुछ फायदा हो सकेगा.
हालांकि कान फिल्म महोत्सव में आधिकारिक तौर पर जाने वाली भारतीय फिल्मों के बारे में नील ने सवाल उठाया कि क्यों हमेशा 'बॉम्बे टॉकीज़' जैसी फिल्म ही महोत्सव का हिस्सा बनती है?

नील कहते हैं "हम क्यों फिल्मों को लेकर एक नज़रिया पाल लेते हैं? ऐसा क्यों है कि बॉम्बे टॉकीज़ में चार कहानियां हैं इसलिए उसे कान में जाना चाहिए? फिल्म फिल्म है और उसे हक़ है कहीं पर भी शोकेस होने का. शॉर्टकट रोमियो भी भारत की ही कहानी है भई साथ ही इसमें थोड़ा दिमाग भी है."
अपनी फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' के लिए नितिन ने कहा "इस फिल्म के दर्शक भारत में ही है. सिंगल थिएटर में आगे बैठने वाले, सीटी बजाने वालों के लिए ये फिल्म बनाई गई है लेकिन ऐसा नहीं है कि ये फिल्म मल्टीप्लेक्स में नहीं चलेगी. बल्कि अगर वहां नहीं दिखाई गई तो ये चिंता वाली बात होगी."
कंधों पर भोज है
शॉर्टकट रोमियो में नील भले ही कुछ टेढ़े मेढ़े रास्ते अपनाने वाले किरदार बने हो लेकिन असल जीवन की बात करते हुए नील कहते हैं कि वो अभी भी संघर्ष कर रहे हैं.
नील का कहना है "मेरे कंधे पर बहुत ज़्यादा बोझ है और सीढ़ियां चढ़ रहा हूं एक एक करके. मैं अपने दादू का पोता हूं, अपने पिता का बेटा हूं और उनका नाम ऊंचा रखने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ रही है जो बहुत ज़रुरी है."
अपने अभिनय से आलोचकों का ध्यान बटोरने वाले नील मानते हैं "समीक्षकों की प्रशंसा की बदौलत छः साल तो चल गया हूं लेकिन अगर आम जनता भी मेरे अभिनय को पसंद करने लगे तो बात बन सकती है. अगर शॉर्टकट रोमियो चल गई तो काफी बोझ उतर जाएगा."
नील और अमिषा अभिनीत फिल्म 'शॉर्टकट रोमियो' 21 जून को रिलीज़ होगी.
<link type="page"><caption> (क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ? डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>
(आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर पर फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)












