'कामसूत्र 3 डी' लेकर फ़्रांस जाएँगी शर्लिन

शर्लिन चोपड़ा की चर्चित फिल्म <link type="page"><caption> 'कामसूत्र 3 डी'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/11/121123_kaamsutra_iffi_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> इस साल कान फिल्म समारोह में दिखाई जाएगी.
माना जाता है कि कान फिल्म समारोह में दुनिया भर की उत्कृष्ट समझी जानी वाली फिल्में दिखाई जाती हैं. और इसे विश्व भर के उच्च गुणवत्ता वाले सिनेमा का जश्न माना जाता है. फिर <link type="page"><caption> शर्लिन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120723_sherlynchopra_ks.shtml" platform="highweb"/></link> की 'कामसूत्र' भी क्या इसी नज़रिए से दिखाई जा रही है. जवाब दिया फिल्म के निर्देशक रुपेश पॉल ने.
बीबीसी से खास बात करते हुए उन्होंने बताया, "दरअसल हम अपनी फिल्म के लिए खरीदार तलाशने कान जा रहे हैं. कान, फिल्मों की बिक्री के लिए एक तरह से प्लेटफॉर्म का काम भी करता है."
<link type="page"><caption> कैसे बदली शर्लिन की किस्मत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/12/121207_sharlyn_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
रुपेश ने कहा कि समारोह में फिल्म का अनकट संस्करण दिखाया जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए हम खरीदार खोज सकें.
ये अनकट संस्कऱण भारत में रिलीज़ नहीं होगा. इसमें पूर्णत: नग्न दृश्य होंगे.
रुपेश के मुताबिक कान फिल्म समारोह फिल्मों के प्रमोशन के लिए काफी उपयुक्त जगह है. पहले इस फिल्म को टू डी में रिलीज़ किया जाएगा और बाद में थ्री डी में.
शर्लिन से इस संबंध में संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन वो केरल में एक टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कान फिल्म समारोह 15 मई से 26 मई तक चलेगा और इस बार इसकी जूरी में भारतीय अभिनेत्री विद्या बालन भी होंगी.
प्लेब्वॉय से चर्चित
शर्लिन चोपड़ा का नाम तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उछला था जब मशहूर <link type="page"><caption> 'प्लेब्वॉय' </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/07/120713_sherlyn_playboy_skj.shtml" platform="highweb"/></link>पत्रिका के लिए उन्होंने नग्न फोटोशूट कराया.
हाल ही में पत्रिका का ये संस्करण बाज़ार में आया. इसके बाद उनके पास द वीक, फैंटेसी, जीआर 8, हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, मॉडल एंड ट्रेंड्स, परफेक्ट वूमन एंड मैंस वर्ल्ड ई दूसरी पत्रिकाओं में फोटोशूट के ऑफर आने लगे.












