सोनाक्षी बनेंगी 'रॉ' एजेंट !

इमेज स्रोत, Getty

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्‍हा जल्दी ही रॉ एजेंट की भूम‍िका में नज़र आने वाली हैं.

फ़ि‍ल्‍म 'फ़ोर्स 2' में सोनाक्षी, जॉन अब्राहम के दिखाई देंगी. अभिनय देव के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म में 28 वर्षीय सोनाक्षी एक रॉ एजेंट के किरदार में हैं. यह फ़िल्म वर्ष 2011 में आई फ़ि‍ल्‍म 'फ़ोर्स' का सीक्‍वल है.

सोनाक्षी ने ट्वीट किया, 'हां -हां, मैंने कहा था कि मेरे पास आपके लिए ख़बर है. अपनी अगली फ़ि‍ल्‍म 'फ़ोर्स 2' में रॉ एजेंट की भूमिका को लेकर बहुत रोमांचित हूं.'

इस फ़ि‍ल्‍म के निर्माता विपुल शाह हैं. इसके पहले संस्करण का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था और उसमें जॉन के अलावा जेनेलिया डिसूजा और विद्युत जामवाल ने भी काम किया था.

सोनाक्षी और जॉन पहली बार स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं. वैसे 'फ़ोर्स' में वाहवाही विद्युत ले गए, उसके बाद बची हुई शोहरत जॉन के हिस्‍से आई. वहीं जेनेलिया के लिए कुछ ख़ास करने को था नहीं, उनकी मौज़ूदगी 'न' के बराबर ही आंकी गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>