गोविंदा की बेटी से आमिर बोले वेलकम

इमेज स्रोत, Renuka
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा अपनी पहली फ़िल्म में गाने 'अंग्रेजी बीट' से मशहूर हुए पंजाबी गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ दिखाई देंगी.
टीना की इस फ़िल्म का ट्रेलर अभी कुछ ही दिन पहले ही लॉंन्च हुआ है.
गोविंदा की बेटी होने के कारण टीना की इस फ़िल्म को बॉलीवुड में प्रमोट करने वाले लोग भी कई हैं और इसमें नया नाम जुड़ा है मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का.
आमिर ने इस फ़िल्म के नए अभिनेताओं के लिए अपने ट्विटर अकांउट पर ख़ास मैसेज ट्वीट किया, "गिप्पी और टीना को हिंदी सिनेमा में अपनी पहली फ़िल्म के लिए बहुत शुभकामनाएं.. लक एंन्ड लव."

टीना के साथ साथ ये गिप्पी की भी पहली हिंदी फ़िल्म है इसलिए ये एक तरह से उनका भी बॉलीवुड में डेब्यू है.
टीना चाहती हैं कि आमिर को 3 जुलाई को रिलीज़ होने वाली उनकी फ़िल्म पसंद आए और वो कहती हैं, " आमिर का एक मैसेज भी बहुत बड़ी बात है, अब बस हम उनकी अपेक्षा में खरे उतरे यही आशा है."
वहीं गिप्पी भी आमिर के इस ट्वीट से खुश नज़र आए, "आमिर मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं. इस तरह उनका ट्वीट करना उनकी दिलदारी दिखाता है."
सेकेंड हैंड हस्बैंड में धर्मेंन्द्र, रति अग्निहोत्री, रवि किशन और गीता बसरा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












