दुखदायक है रणबीर से तुलना: गोविंदा

इमेज स्रोत, Yashraj
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पिछला साल अभिनेता गोविंदा के लिए काफ़ी उम्मीदों भरा था क्योंकि उनकी दो बड़ी फ़िल्में 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' रिलीज़ होनी थी.
लेकिन रिलीज़ के बाद इन फ़िल्मों का जो हश्र हुआ उससे गोविंदा के लिए एक बार फिर समस्या खड़ी होती नज़र आ रही हैं.
गोविंदा के साथ मुश्किल बात यह है कि वह पहले ही सलमान ख़ान को न कह कर नाराज़ कर चुके हैं और अपने अच्छे दोस्त रहे डेविड धवन के साथ कभी काम न करने की बात कही है.
ऐसे में 'फ़्लॉप' गोविंदा को काम कहां से मिलेगा?
बीबीसी से हुई एक ख़ास मुलाक़ात में गोविंदा ने माना कि यह उनके लिए मुश्किल वक़्त है लेकिन वह इससे निकलने में सफल रहेंगे.
उम्मीद

इमेज स्रोत, AFP
गोविंदा ने जब से वापसी की है, ऐसा लगता है कि वह कुछ दार्शनिक मिजाज़ के हो गए है.
फ़िल्म 'किल दिल' और 'हैप्पी ऐंडिंग' के फ़्लॉप होने के बाद भी वह ख़ुद को चुका हुआ नहीं मान रहे.
गोविंदा का कहना है, "मैंने इससे काफ़ी मुश्किल वक़्त देखा है, वो निकल गया तो ये भी निकल जाएगा. फ़िलहाल तो मैं आने वाले प्रोजेक्ट पर फ़ोकस हूं."
वैसे तो गोविंदा की होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'अभिनयचक्र' बन कर तैयार है लेकिन किसी फ़िल्म में आने से पहले गोविंदा बहुत जल्द छोटे पर्दे पर नज़र आएंगे ज़ी टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस- सुपरमॉम्स' में.
सुपरमॉम्स शो का भी ये दूसरा सीजन है और गोविंदा की भी टेलीविज़न के साथ ये दूसरी पारी है क्योंकि इससे पहले वह टीवी पर 2001 में आए रियलिटी शो 'छप्पर फाड़ के' में होस्ट के रूप में नज़र आए थे और अब 14 साल बाद उनकी टीवी पर वापसी हो रही है.
'तुलना बेकार'

इमेज स्रोत, Hoture
गोविंदा के साथ आए दिन रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और वरुण धवन की तुलना होती रहती है.
इस पर गोविंदा कहते है, "मेरे साथ ये ट्रेजेडी है कि जब रणबीर कपूर आया तब लोगों ने कहा वह मेरे जैसा है, रणवीर आया तो उसके साथ भी मेरा नाम जोड़ा गया और अब वरुण को मेरी कॉपी कहा जाता है."
वह कहते हैं, "लेकिन सच्चाई ये है कि अब इनकी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं मेरी नहीं. ये लोग नए हैं और बहुत मेहनती हैं. अपनी भाषा और बॉडी के ऊपर अलग से काम करते है. ऐेसे में मेरी उनसे तुलना सही नहीं."

इमेज स्रोत, ILLUMINATI FILMS
गोविंदा से सिक्स पैक्स के बारे में जब पूछा गया तो वो हंसते हुए बोले, "हमारे वक़्त में ये सब कुछ नहीं था. सिक्स पैक्स और बॉडी बिल्डिंग मॉडल्स किया करते थे लेकिन अब एक्टर्स की एक अलग से पहचान बन गई है. मुझे उम्मीद है कि ये सब बहुत अच्छा काम करेंगे लेकिन मुझ जैसे हीरो अभी बहुत कम नज़र आते है और यही मुझे अलग भी रखता है."

इमेज स्रोत, AFP
गोविंदा को पूरी उम्मीद है कि इस शो के बाद जब वो बॉलीवुड में वापस जाएंगे तो उनकी फ़िल्मों की ऑडियंस हाथोंहाथ लेंगी और फ़िलहाल उन्हें इस शो के सुपरहिट होने का इंतज़ार है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












