डेविड धवन से क्यों नाराज़ हैं गोविंदा?

गोविंदा

इमेज स्रोत, WIFW

बॉलीवुड में अभिनेता गोविंदा और निर्देशक डेविड धवन जैसी कम ही जोड़ी होगी, जिसने दर्जनों फ़िल्में एक साथ की होंगी.

इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फ़िल्में जैसे 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'शोला और शबनम', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'पार्टनर' जैसी कई हिट फ़िल्में दीं.

लेकिन अब लगता है गोविंदा अपने दोस्त व निर्देशक डेविड धवन से काफ़ी नाराज़ हैं और आजकल खुलकर इसका इज़हार भी कर रहे हैं.

गोविंदा ने हाल ही में डांस शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' के लांच के दौरान मौजूद पत्रकारों को बताया कि जब उनका बुरा वक़्त चल रहा था और उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, उस वक्त डेविड ने उनका साथ नहीं दिया.

बोलचाल बंद

डेविड धवन

उन्होंने बताया कि पिछले पांच सालों से डेविड के साथ उनकी बोलचाल बंद है.

गोविंदा ने डेविड के बारे में कहा, "नहीं, मैं अब डेविड के साथ काम करना नहीं चाहता. मुझे लगता है कि जब आपके बारे में कोई सोचता है कि आप उनकी फिल्मों के लायक़ नहीं हो या आप उनके लिए बोझ हो, तो आपको उनसे उम्मीद नहीं रखनी चाहिए."

गोविंदा

इमेज स्रोत, pr

गोविंदा ने आगे कहा, "मैं समझता हूं कि डेविड और मेरे बीच जो प्यार है, वो तो हमेशा रहेगा और रहना भी चाहिए. आजकल डेविड अपने बेटे की सफलता का आनंद ले रहे हैं और उनके लिए मैं खुश हूं, लेकिन मैं उनके साथ किसी फ़िल्म के बारे में बात नहीं करना चाहता."

गोविंदा ने पिछली बार 2001 में टीवी पर गेम शो 'जीतो छप्पर फाड़' की एंकरिंग की थी.

अब वो एक डांस शो के जज के रूप में नज़र आएंगे. गोविंदा की डांसिंग स्किल की तो पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन उन्हें डांस शो के जज के रूप में देखना एक दिलचस्प अनुभव होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>