अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती

अभिनेता धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र को कंधे के ऑपरेशन के लिए मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

डॉक्टरों के मुताबिक उनके कंधे में चोट की वजह से शुक्रवार को उनका एक ऑपरेशन किया जाएगा.

बॉलीवुड के 'हीमैन' के नाम से मशहूर धर्मेंद्र को गुरुवार को विभिन्न जांचों के लिए अस्पताल में रोका गया था.

धर्मेंद्र के ऑपरेशन की जानकारी देते हुए उनकी पत्नी और अभिनेत्री एवं सासंद हेमामालिनी ने ट्वीट किया, "उनके हीमोग्लोबिन का स्तर कुछ घटा था, जिसकी वजह से उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है. कुछ देर में उनके कंधे का ऑपरेशन भी हो सकता है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें.''

मीडिया में आयी ख़बरों के अनुसार धर्मेंद्र को उनकी आने वाली फ़िल्म 'सेकंड हैंड हसबैंड' की शूटिंग के दौरान चोट आई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>