जब 'अज़हर' को नहीं पहचान पाया बेटा!

इमेज स्रोत,
क्रिकेटर अज़हरुद्दीन पर एक बायोपिक बनाई जा रही है जिसमें उनकी भूमिका में अभिनेता इमरान हाशमी हैं.
कहा जा रहा है कि भूमिका में जान डालने के लिए इमरान ने काफ़ी मेहनत की है.
उनकी मेहनत का अंदाज़ा इस बात से ही हो जाता है कि जब अज़हर के बेटे ने फिल्म का टीज़र देखा तो उसे यक़ीन ही नहीं हुआ कि जो स्क्रीन पर है वो उसके पिता नहीं हैं.
स्क्रीन पर कौन है!
दरअसल, हुआ यह कि जब फिल्म का टीज़र लॉन्च हुआ तो इसमें अज़हर को स्टेडियम जाते हुए पीछे से दिखाया गया था.

इस पर अज़हर के 24 वर्षीय बेटे ने पूछा, “यदि फिल्म में आपका किरदार ये निभा रहे हैं, तो स्क्रीन पर जो दिखा, वो कौन था?”
असद के इस बात पर इमरान और अज़हर दोनों खूब हंसे.
हालांकि, इमरान ने कहा कि असद के इस सवाल से यह तो साफ़ हो गया कि मैंने काम अच्छा किया है.
मैंने अज़हर की हर छोटी-से छोटी बात को सीखने की और उसे ढालने की कोशिश की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












