औरतों के गाली देने पर हंगामा क्यों: मल्लिका

इमेज स्रोत, MALLIKA SHERAWAT
मल्लिका शेरावत को हैरानी है कि पर्दे पर गाली गलौच करने वाली हीरोइन को लोग बर्दाश्त क्यों नहीं करते.
मल्लिका ने कहा कि फ़िल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में उन्होंने गांव की एक अंगूठा छाप औरत का क़िरदार निभाया है जो काफ़ी अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करती है.
एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने कहा, "लोग बार-बार मुझसे यही सवाल पूछते हैं. पर्दे पर हीरो जब गाली गलौच करता है तो लोग तालियां बजाते हैं. कहते हैं कि वाह, क्या डायलॉग मारा है. और जब हीरोइन ऐसा करती है तो लोग सवाल पूछने लगते हैं. ये दोहरापन क्यों?"
किस्मत बदलेगी?

इमेज स्रोत, DIRTY POLITICS
मल्लिका शेरावत ने माना कि पिछला कुछ समय करियर के लिहाज से उनके लिए कुछ ख़ास नहीं चल रहा था.
उन्हें सिर्फ़ आइटम सॉन्ग के ही प्रस्ताव आ रहे थे लेकिन उन्हें पूरा यक़ीन है कि 'डर्टी पॉलिटिक्स' सब कुछ बदल देगी और उनका करियर वापस पटरी पर आ जाएगा.
फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी की भी मुख्य भूमिका है.
'डर्टी पॉलिटिक्स', छह मार्च को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












