तालिबान से 'लोहा' लेंगी मल्लिका शेरावत!

इमेज स्रोत, AFP
जैकी चेन के साथ फ़िल्म 'द मिथ' में छोटा सा रोल और बहुत ज़्यादा शोर शराबा करने के बाद अब मल्लिका शेरावत को अपने नाम का डंका पीटने का एक और मौक़ा मिल गया है.
वो एक अमरीकी टीवी शो 'हवाई फ़ाइव-0' में एक अफ़गान महिला का किरदार निभाएंगी. शो की शूटिंग लॉस एंजिल्स में हो रही है.
STYराहुल नहीं, मोदी हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर: मल्लिका शेरावतराहुल नहीं, मोदी हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर: मल्लिका शेरावतमल्लिका शेरावत की पहली पसंद नरेंद्र मोदी, क्यों गईं कंगना रानाउत रेड लाइट एरिए में और चाचा चौधरी के मददगार बनेंगे अक्षय कुमार. पढ़िए मनोरंजन जगत की हलचल मुंबई डायरी में. 2013-10-04T10:13:11+05:302013-10-04T11:19:38+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इस सीरियल की कहानी के मुताबिक़ STY'भारत में महिलाओं के प्रति पिछड़ी सोच''भारत में महिलाओं के प्रति पिछड़ी सोच'पिछले दिनों मल्लिका सहरावत ने कहा कि भारत औरतों को लेकर काफी दकियानूसी सोच रखता है और यहां रहना काफी दुखद है. क्या आप मल्लिका की बात से सहमत हैं?2013-05-30T16:12:44+05:302013-05-30T19:40:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2 के पति और बेटे को तालिबान अगवा कर लेता है और मल्लिका उन्हें बचाती हैं.
मल्लिका कहती हैं, "मुझे ऐसे रोल बहुत ही कम मिले जिनमें मुझे अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौक़ा मिला हो. अब ये एक ऐसा ही किरदार है जिसमें मैं अपनी एक्टिंग का भरपूर हुनर पेश कर पाऊंगी."
सनी की तमन्ना

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के बाद अब STYअब पोर्न फ़िल्म नहीं करूंगी: सनी लियोनीअब पोर्न फ़िल्म नहीं करूंगी: सनी लियोनीअमरीकी पोर्न फ़िल्मों की बड़ी स्टार रह चुकी सनी लियोनी जल्द ही एक रियलिटी टीवी शो की मेज़बानी करती दिखेंगी.2014-06-05T16:51:06+05:302014-06-06T10:01:01+05:302014-06-06T10:01:01+05:302014-06-06T10:01:01+05:30PUBLISHEDhitopcat2 की तमन्ना है इंडस्ट्री के तीनों टॉप ख़ान आमिर, सलमान और शाहरुख़ के साथ काम करने की.
फ़िलहाल रियलिटी टीवी शो 'स्पिलिट्सविला' की मेज़बान की भूमिका अदा कर रही हैं. ये शो जल्द ही टीवी पर शुरू होगा.
सनी लियोनी कहती हैं कि उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर तीनों ख़ान हैं जिनके साथ वो फ़िल्म करने को बेताब हैं.
PGLकिसके साथ मनाया सनी लियोनी ने जन्मदिन?किसके साथ मनाया सनी लियोनी ने जन्मदिन?सनी लियोनी ने कैसे मनाया अपना जन्मदिन और बेटी संग कहां चलीं ऐश्वर्या राय बच्चन. देखिए तस्वीरें. 2014-05-15T16:00:43+05:302014-05-15T16:10:08+05:30PUBLISHEDhitopcat2
इसके अलावा युवा कलाकारों में सनी लियोनी को रणवीर सिंह सबसे ज़्यादा पसंद हैं.
फ़ीफ़ा को बप्पी का सलाम
विश्व कप फ़ुटबॉल का आगाज़ ब्राज़ील में हो चुका है और पूरी दुनिया इसके ख़ुमार में डूब चुकी है.
फ़ुटबॉल के ज़बरदस्त प्रेमी भारतीय संगीतकार बप्पी लाहिड़ी ने भी अपने अंदाज़ में खेलों की इस सबसे बड़ी प्रतियोगिता को सलाम पेश किया है.
उन्होंने 'ओेले-ओले, फ़ुटबॉल इज़ रिद्म, फ़ुटबॉल इज़ बीट' नाम का गाना संगीतबद्ध किया है.
अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि उनसे इस गाने को कंपोज़ करने के लिए कहा किसने था ? या फिर बप्पी ने ख़ुद ही सोच लिया कि उनके इस गाने से फ़ुटबॉल की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी.
(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












