अब पोर्न फ़िल्म नहीं करूंगी: सनी लियोनी

सनी लियोनी

इमेज स्रोत, Hoture Images

इमेज कैप्शन, सनी लियोनी के मुताबिक़ वो एडल्ट स्टार की छवि से छुटकारा पाना चाहती हैं.

अमरीकी एडल्ट स्टार रह चुकीं सनी लियोनी को उनकी इसी इमेज ने भारत में सबसे ज़्यादा चर्चा दिलाई और रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में उनकी एंट्री इसी वजह से सबसे ज़्यादा चर्चित भी रही.

लेकिन सनी अब अपनी इसी छवि से छुटकारा पाने के लिए कमर कस चुकी हैं.

मीडिया से बात करते हुए STYसनी लियोनी को टॉपलेस होना गवारा नहींसनी लियोनी को टॉपलेस होना गवारा नहींसनी लियोनी ने टॉपलेस होने से किया इनकार, सोनम कपूर ने नहीं देखा अपने पापा का शो और लुंगी डांस से क्यों हैं नाराज़ यो-यो हनी सिंह. ख़बरें पढ़िए मुंबई डायरी में. 2014-03-13T12:07:39+05:302014-03-13T13:40:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2 ने कहा, "देखिए, जो मेरा अतीत है उसे तो मैं बदल नहीं सकती, लेकिन मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि मेरे प्रति लोगों का रवैया बदले. मैं नहीं चाहती कि अब पोर्न स्टार के रूप में पहचानी जाऊं."

लेकिन साथ ही सनी ने कहा कि उन्हें अपने आप पर गर्व है और वो एक इंसान के तौर पर जैसी हैं वैसी ही बनी रहना चाहती हैं.

पोर्न फ़िल्में अब नहीं

सनी लियोनी ने कहा, "मैं बिग बॉस करने से पहले एडल्ट फ़िल्में करना छोड़ चुकी हूं. अब मैं कभी भी कोई पोर्न फ़िल्म नहीं करूंगी."

PGLजब एकता और सनी ने घेरा कपिल कोजब एकता और सनी ने घेरा कपिल कोकपिल शर्मा के साथ एकता कपूर और सनी लियोनी की मस्ती, बस में क्यों सवार हुए नरगिस फ़ख़री और वरुण धवन और वाणी कपूर के अंदाज़. देखिए तस्वीरें. 2014-03-06T14:08:17+05:302014-03-06T20:36:22+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कुछ दिनों पहले ख़बरें आई थीं कि सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर के बीच कुछ मतभेद चल रहे हैं. सनी ने इन ख़बरों को ग़लत बताया.

वो कहती हैं, "मैं अपने पति से बेइंतहा मोहब्बत करती हूं. सारी दुनिया सुन ले कि मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली."

सनी लियोनी जल्द ही रिएलिटी टीवी शो 'स्प्लिट्सविला' की मेज़बानी करती दिखेंगी. ये उनके लिए कोई शो होस्ट करने का पहला मौक़ा है.

मेज़बानी

सनी लियोनी, शर्लिन चोपड़ा

सनी कहती हैं, "शो होस्ट करना मुश्किल काम है क्योंकि इसमें फ़िल्मों की तरह कोई सेट स्क्रिप्ट नहीं होती. प्रतियोगियों के बरताव के हिसाब से अपने आपको ढालना पड़ता है. मेरे लिए ये चुनौती है और मैं इसका भरपूर लुत्फ़ भी उठा रही हूं."

सनी से पहले इस शो को शर्लिन चोपड़ा होस्ट करती थीं. सनी ने माना कि शर्लिन के साथ उनकी तुलना ज़रूर होगी.

वो कहती हैं, "शर्लिन बहुत सुंदर और सेक्सी लगीं. उम्मीद करती हूं कि मैं भी वैसा ही अच्छा काम कर पाऊं."

इस साल सनी लियोनी की फ़िल्म STYदर्शकों को कितनी पसंद आएगी 'रागिनी-एमएमएस-2'?दर्शकों को कितनी पसंद आएगी 'रागिनी-एमएमएस-2'?सनी लियोनी की बहुप्रतीक्षित हॉरर फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' पर्दे पर आ चुकी है. फ़िल्म ने दर्शकों को कितना लुभाया, कितना डराया. 2014-03-21T13:26:44+05:302014-03-21T17:29:20+05:30PUBLISHEDhitopcat2 सुपरहिट रही और उन पर फ़िल्माया गाना 'बेबी डॉल' साल का अब तक का सबसे हिट गाना साबित हुआ.

उनकी आने वाली फ़िल्म 'टीना एंड लोलो' और 'मस्तीज़ादे' है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>