शर्लिन की जगह ली सनी लियोनी ने

सनी लियोनी, शर्लिन चोपड़ा

अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' की कामयाबी के बाद अब अभिनेत्री सनी लियोनी ने छोटे पर्दे पर आने का फ़ैसला कर लिया है.

वो रियलिटी टीवी शो 'स्पिलिट्सविला' के सातवें संस्करण में मेज़बान की भूमिका में दिखेंगी. इससे पहले शो की मेज़बानी शर्लिन चोपड़ा करती थीं.

सनी इससे पहले रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस-5' में भी नज़र आ चुकी हैं.

हालांकि शो के लिए अभी सनी लियोनी ने अपनी डेट्स नहीं दी हैं क्योंकि वो अपनी आगामी फ़िल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. जैसे ही फ़िल्मों से उन्हें फ़ुरसत मिलेगी वो एक साथ डेट्स इस शो को देंगी.

विद्या की जगह श्रद्धा ?

श्रद्धा कपूर

इमेज स्रोत, Shraddha Kapoor

सुजॉय घोष की फ़िल्म 'दुर्गा रानी सिंह' से नाम वापस लेने के बाद अब विद्या बालन मोहित सूरी की फ़िल्म 'हमारी अधूरी कहानी' से भी बाहर हो सकती हैं.

कथित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी वजहों से विद्या ये फ़ैसला ले सकती हैं.

ख़बरों के मुताबिक़ अगर विद्या ऐसा करती हैं तो निर्देशक मोहित सूरी श्रद्धा कपूर को उनकी जगह पर ले सकती हैं.

'हमारी अधूरी कहानी' में इमरान हाशमी और राजकुमार राव की भी अहम भूमिकाएं हैं.

‏‏शत्रुघ्न को सम्मान

शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा

इमेज स्रोत, AFP

बॉलीवुड में 'शॉटगन' के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा को 23 से 26 अप्रैल को होने वाले आइफ़ा समारोह में 'लाइफ़ टाइम अचीवमेंट' सम्मान से नवाज़ा जाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा को सिनेमा में आए 45 साल हो चुके हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मेरे लिए बड़े गौरव की बात है. मेरा करियर काफ़ी लंबा रहा है और इस सम्मान से साबित होता है कि मुझे लोगों का और बॉलीवुड परिवार से बहुत प्यार मिला. मैं इसके लिए सभी का शुक्रगुज़ार हूं."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>