कामसूत्र के निर्देशक के ख़िलाफ़ शर्लिन की एफ़आईआर

इमेज स्रोत, Dale Bhagwagar
अपनी महत्वाकांक्षी फ़िल्म 'कामसूत्र 3 डी' से अपने आपको पूरी तरह से अलग करने के बाद शर्लिन चोपड़ा ने इसके निर्देशक रूपेश पॉल के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है.
शर्लिन ने रूपेश पर धोखाधड़ी और शालीनता भंग करने का आरोप लगाया है. शर्लिन के मुताबिक़ रूपेश ने फ़िल्म के लिए उनकी जो बकाया रकम है वो भी अब तक नहीं चुकाई है.
शर्लिन के मुताबिक़ जब उन्होंने रूपेश के दबाव में आने से इनकार कर दिया तो उन्होंने एक दूसरी लड़की से फ़िल्म के कुछ उत्तेजक दृश्य फ़िल्मा लिए और उनका नाम लेकर फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेचने की कोशिश कर रहे हैं.
इन आरोपों के जवाब में रूपेश ने कहा कि फ़िल्म के दूसरे ट्रेलर में अपनी फ़ुटेज ना देखकर शर्लिन बौखला गई हैं और इस तरह के आरोप लगा रही हैं.
सलमान की पेशी
साल 1998 के चिंकारा शिकार मामले में बुधवार को सलमान ख़ान जोधपुर कोर्ट में पेश होने पहुँचे. वो अदालत में अपना बयान रिकॉर्ड करवाएंगे. इस सिलसिले में सलमान दो बार जोधपुर जेल भी जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सलमान ख़ान पर आरोप है कि सूरज बड़जात्या की फ़िल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया.
इसके अलावा सलमान पर साल 2002 के 'हिट एंड रन' केस में भी सुनवाई चल रही है और इस सिलसिले में उन पर फ़्रेश ट्रायल 12 फ़रवरी से शुरू होने की संभावना है.
अमीषा और अरशद हुए चोटिल
शाहरुख़ ख़ान को फ़िल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद दो और बॉलीवुड सितारों को ऐसे ही हादसों से गुज़रना पड़ा.

इमेज स्रोत, AFP
एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान अरशद वारसी के सिर पर चोट लग गई. उन्हें एक ऐक्शन सीन के लिए उल्टा कूदना था लेकिन ऐसा करते समय वो पीछे पड़ी कैमरा ट्रॉली पर गिर पड़े और उनके सर पर चोटें आईं.
उसी तरह से अमीषा को भी एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई. वह सीढ़ियों से गिर गईं और उनके हाथ-पैर में चोट आईं. अरशद और अमीषा दोनों को ही डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












