आमिर के 'सत्यमेव जयते' पर 'जय हो'

सलमान ख़ान, आमिर ख़ान

आमिर ख़ान, अपने क़रीबी दोस्त सलमान ख़ान के लिए हर मुमक़िन कोशिश कर रहे हैं. मुंबई में अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण के प्रोमो लॉन्च पर उन्होंने सलमान ख़ान की फ़िल्म 'जय हो' का भी प्रमोशन कर डाला.

'जय हो' शुक्रवार को पर्दे पर आई. इससे पहले सलमान ख़ान ने भी आमिर की फ़िल्म 'धूम-3' का अपने टीवी शो 'बिग बॉस' में बहुत प्रचार किया और बार-बार 'धूम-3' का ज़िक्र किया.

दोनों ही सितारे एक दूसरे की बड़ी तारीफ़ करते नज़र आते हैं. आमिर ने समय-समय पर सलमान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा सितारा बताया.

कंगना की 'इंग्लिश-विंग्लिश'

कंगना रानाउत

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, कंगना रानाउत, अंग्रेज़ी सीख रही हैं.

अभिनेत्री कंगना रानाउत अपनी आने वाली फ़िल्म 'क़्वीन' के लिए अंग्रेज़ी सीख रही हैं. फ़िल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार अदा किया है जो भारत से भागकर लंदन चली जाती है.

फ़िल्म के लिए उन्हें कई संवाद अंग्रेज़ी में बोलने हैं और सही उच्चारण के लिए वह इंग्लिश की क्लास ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक़ कंगना की अंग्रेज़ी का पहले भी कई बार मज़ाक उड़ाया जा चुका है और कई बार वह पत्रकारों से बात करते हुए जिस तरह से अंग्रेज़ी शब्दों का उच्चारण करती हैं उसकी खिल्ली उड़ाई जा चुकी है. इसी वजह से इस बार वह फूंक-फूंक कर क़दम रखना चाहती हैं.

'3 इडियट्स' का जादू

आमिर ख़ान की साल 2009 में रिलीज़ हुई फ़िल्म <link type="page"><caption> '3 इडियट्स'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2009/12/091224_3idiots_gallery_pp.shtml" platform="highweb"/></link> को 37वें जापान अकादमी पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फ़िल्मों की सूची में नामांकित किया गया है.

इस सूची में हॉलीवुड फ़िल्म 'कैप्टन फ़िलिप्स', 'ग्रेविटी' और 'ले मिज़रेबल' जैसी फ़िल्में भी शामिल हैं. ये पुरस्कार सात मार्च को एक समारोह में दिए जाएंगे.

'3 इडियट्स' पिछले साल जापान में रिलीज़ हुई थी और इसे वहां पर भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)