मैं 'डर्टी पॉलिटिक्स' की शिकार हुई: मल्लिका

इमेज स्रोत, dirty politics
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मल्लिका शेरावत दिखेंगी बड़े परदे पर अपनी फ़िल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' के साथ.
इस फ़िल्म में मल्लिका शेरावत और ओमपुरी के बहुत ही बोल्ड सीन है जो बहुत चर्चा में हैं.
फ़िल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका शेरावत के साथ, ओम पुरी, आशुतोष राणा, जैकी श्रॉफ़, अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी, सुशांत सिंह, राजपाल यादव और नसीरुद्दीन शाह भी महत्वपूर्ण किरदार करते नज़र आएंगे.
पर फ़िल्म के नाम की ही तरह मल्लिका भी कई बार शिकार हो चुकी है 'डर्टी पॉलिटिक्स' की.
डर्टी पॉलिटिक्स

इमेज स्रोत, dirty politics
बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा गया है कि एक फ़िल्म के लिए किसी हीरोइन को लिया जाता है और अगले ही दिन ख़बर आती है कि उसे फ़िल्म से निकाल दिया गया है. कई इसका कारण निर्देशक और अभिनेता की पसंद होती है.
पर क्या ऐसा कभी मल्लिका शेरावत के साथ हुआ है?

इमेज स्रोत, pr
मल्लिका ने कहा, "कई बार असल ज़िन्दगी में मैं भी डर्टी पॉलिटिक्स का शिकार हुई हूं. जब अच्छे फ़िल्म प्रोजेक्ट आने लगते हैं तब पता चलता है कि हीरो को कोई दूसरी हेरोइन पसंद है तो इस कारण से मैं फ़िल्म से निकाल दी गई हूं."
उन्होंने आगे कहा, "मेरे साथ ये भी हुआ है कि डायरेक्टर की कोई गर्ल फ्रेंड है तो वो रोल उसे मिल जाता है और मुझे निकाल दिया जाता है. ऐसी पॉलिटिक्स कई बार हुई है.
ओम पुरी
फ़िल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' से पहले भी मल्लिका ने कई फ़िल्मों में बोलड सीन किए हैं.
फ़िल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका ने अभिनेता ओम पूरी के साथ काफ़ी बोल्ड सीन किए हैं. तो क्या उन्हें कोई परेशानी हुई ऐसा करते वक़्त?

इमेज स्रोत, dirty politics
मल्लिका कहती हैं, "ओमपुरी जी इतने सीनियर एक्टर हैं तो मेरे लिए बहुत मुश्किल था उनके साथ बोल्ड सीन करना. लेकिन ओम जी ने मेरी झिझक हटाने के लिए मुझसे कहा कि उन्होंने फ़िल्म 'आस्था' में रेखा जी के साथ भी ऐसे बोल्ड सीन पहले किए हैं. ओम जी बहुत प्रोफ़ेशनल है और उनके साथ ऐसे सीन करना मुश्किल था लेकिन हो गया.
'डर्टी पॉलिटिक्स' का निर्देशन किया है केसी बोकाड़िया ने और फ़िल्म 13 फ़रवरी 2015 को रिलीज़ हो रही है.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












