नए साल पर मल्लिका की 'बोल्ड' शुरुआत!

मल्लिका शेरावत

इमेज स्रोत, dirty picture

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

जाने माने निर्देशक केसी बोकाड़िया की आने वाली फ़िल्म डर्टी पॉलिटिक्स 13 फरवरी को सिनेमाघरों में लगने वाली है.

इस फ़िल्म को लेकर फ़िल्म के निर्देशक केसी बोकाड़िया ने दावा किया हैं कि इस फ़िल्म में मल्लिका शेरावत बहुत ही बोल्ड अवतार में दिखने वाली हैं.

बीबीसी से खास बातचीत में केसी बोकाड़िया ने कहा कि इसमें आप मल्लिका का बोल्ड अवतार तो देखेंगे ही लेकिन साथ में उनका ज़बरदस्त अभिनय भी दिखेगा.

डर्टी पॉलिटिक्स

के सी बोकाड़िया

इमेज स्रोत, dirty picture

केसी बोकाड़िया से जब पूछा गया कि कितने तैयार है वो कॉट्रोंवर्सी के लिए?

इस पर बोकाड़िया कहते है, "कई लोगों को मेरी फ़िल्म से नाराज़गी तो रहेगी लेकिन में उसके लिए तैयार हूं. मेरे पहले पोस्टर जिसमें मल्लिका ने तिरंगे की साड़ी पहनी हुई है, उसके चलते पहले से ही मुझपर तीन केस चल रहे हैं. पर मुझे इन सबसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैंने कुछ भी ग़लत नहीं किया और जब लोग फ़िल्म देखेंगे तब उन्हें भी इसका अंदाजा हो जाएगा."

मल्लिका शेरावत

इमेज स्रोत, AFP

'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिका शेरावत के साथ- साथ नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी, अनुपम खेर, आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी दिखेंगे.

इस फ़िल्म में नसीर का किरदार अरविंद केजीरवाल से प्रभावित बताया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)