इरफ़ान के नाम पर 'हेराफेरी'?

इरफ़ान ख़ान

इमेज स्रोत, getty images

फ़िल्म 'हेराफेरी 3' जिसकी घोषणा हाल ही में की गई है.

फ़िल्म के कास्ट लॉन्च पर जब एक प्रमोशनल वीडियो चलाया गया को उसमें इरफ़ान ख़ान दिखाई दिए.

इस फ़िल्म में लॉन्च पर मौजूद थे परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन.

ग़लती

इस बात के बाद ये चर्चा बढ़ गई कि क्या इस फ़िल्म में पहले इरफ़ान ख़ान भी थे जो कि अब इस फ़िल्म में नहीं हैं?

हेरा फेरी 3

इमेज स्रोत, hoture images

इमेज कैप्शन, 'हेरा फेरी 3' में दिखेंगे जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और अभिषेक बच्चन.

मुंबई के अख़बार मिड डे में छपी ख़बर के अनुसार, फ़िल्म के निर्देशक नीरज वोरा इसे ग़लती मानते हैं.

वो कहते हैं, "जिस वीडियो को महूर्त के मौके पर दिखाया गया वो सार्वजनिक करने के लिए नहीं बनाई गई थी. दरअसल हम अभी भी इरफ़ान के साथ बातचीत कर रहे हैं. वो अपने किरदार में कुछ बदलाव चाहते थे. अभी वो प्रोजेक्ट से बाहर नहीं हैं."

इस फ़िल्म की पिछली दो कड़ियों का हिस्सा रहे अक्षय कुमार भी तीसरी फ़िल्म में नहीं नज़र आ रहे हैं.

इस बात को वो पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि दूसरी फ़िल्मों में व्यस्तताओं के चलते उन्होंने ऐसा किया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>