‘तुलसी’ से आगे पहुंची ‘आनंदी’

इमेज स्रोत, colors
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बीते सात साल से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘बालिका वधू’ ने एक और बुलंदी छू ली है.
4 मार्च को इस धारावाहिक का 1834वां एपीसोड प्रसारित हुआ.
इसी के साथ इस धारावाहिक ने भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में सबसे लंबे चलने वाले डेली सोप की कुर्सी हथिया ली. इससे पहले यह कुर्सी धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ के पास थी.
इस नए कीर्तिमान के साथ ही धारावाहिक में 11 साल का लीप भी लिया है.
इसकी कहानी शुरू होती है, आनंदी के ‘बालिका वधू’ बनकर ससुराल आने से.
इतने घटनाक्रमों और एक पीढ़ी के बदलने के बाद आनंदी की बेटी नंदिनी भी उसी स्थान पर खड़ी है, जहां कभी आनंदी खड़ी थी.
दमदार अदाकार

इमेज स्रोत, colors
इस धारावाहिक की स्टोरी लाइन लीक से हटकर रही. इसे दमदार अदाकारों का भरपूर साथ भी मिला.
इन्हीं तथ्यों के नतीज़े हैं जो यह तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी छोटे पर्दे पर काबिज़ है. जहां एक तरफ़ सुलेखा सिखरी और सुधीर दलवी जैसे मंझे कलाकार हैं, वहां शशांक व्यास, तोरल रासपुत्र जैसी नई पीढ़ी भी हैं.
इस धारावाहिक में कई नए चेहरे आए भी, और पहचान बनाकर जाते भी रहे.
तोरल की ‘आनंदी’ चुनौती

इमेज स्रोत, colors
आनंदी के किरदार को कई चेहरों ने ओढ़ा, फ़िलहाल इसे तोरल रासपुदत्र निभा रही हैं.
अपने किरदार के बारे में तोरल कहती हैं, “मैंने दो साल पहले इस किरदार को निभाना शुरू किया था. यक़ीन मानिए हर रोज़ घर से निकलते वक़्त ऐसा अहसास होता था मानो जैसे जंग पर जा रहे हों.
वहीं धारावाहिक के बारे में बताया, “अभी तक यह कहानी आनंदी और उसके अस्तित्व के संघर्ष की थी, लेकिन अब यह कहानी नंदिनी की है जो 11 साल पहले उससे बिछड़ चुकी है और वह भी बालिका वधू के रूप में उसी समाज का हिस्सा है.”
11 साल की ग्रेसी बनी 'निम्बोली'

इमेज स्रोत, colors
बड़ौदा की ग्रेसी गोस्वामी ‘आनंदी’ की बेटी ‘नंदिनी’ का किरदार निभा रही हैं.
महज़ ग्यारह साल की ग्रेसी को ‘नंदिनी’ यानी निम्बोली का किरदार काफ़ी भा रहा है.
वे कहती हैं, “मैं काफ़ी कुछ निम्बोली की तरह ही हूं. बहुत सवाल करती हूं और चुलबुली भी हूं.” इससे पहले ग्रेसी ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ और ‘बंधन’ जैसे शोज़ में हिस्सा ले चुकी हैं.
नन्हीं ग्रेसी की सपने काफ़ी बड़े हैं. वो डॉक्टर के साथ सफल एक्टर भी बनना चाहती हैं.

इमेज स्रोत, colors
इस धारावाहिक में अभिनेत्री रागेश्वरी सचदेवा भी नज़र आएंगी 'मंगला' का किरदार निभाएंगी.
यूं तो यह धारावाहिक लगातार प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि यह अब कितना आगे और जाता है और टीआरपी में कितना उछाल आएगा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












