'बालिका वधू' नहीं करेंगी अंतरंग दृश्य

अविका गौर

इमेज स्रोत, COLORS

टीवी सीरियल बालिका वधू से चर्चित हुई कलाकार अविका गौर की लिस्ट में हिंदी फ़िल्में करना फ़िलहाल नहीं है.

स्क्रीन पत्रिका को दिए इंटरव्यू में अविका ने कहा, "बॉलीवुड के रोल मैं नहीं कर पाऊंगी. फ़िल्मों में कई अंतरंग दृश्य करने पड़ते हैं. मैं वो नहीं कर पाऊंगी."

बालिका वधू में अविका ने बाल कलाकार के तौर पर 515 एपिसोड तक काम किया.

अविका गौर

इमेज स्रोत, AVIKA GOR

उसके बाद साल 2011 में शुरु सीरियल 'ससुराल सिमर का' में उन्होंने एक परिपक्व गृहिणी का किरदार निभाना शुरू किया.

हालांकि अब भी वो बारहवीं कक्षा में ही हैं.

दक्षिण भारतीय फ़िल्में

अविका भले ही बॉलीवुड में काम करने को बेताब ना हो लेकिन वो कुछ तेलुगू फ़िल्मों में ज़रूर काम कर चुकी हैं.

वो कहती हैं, "बॉलीवुड में मुझे जो रोल मिल रहे थे वो मेरी उम्र से बहुत ज़्यादा के थे. लेकिन तेलुगू और तमिल फ़िल्में इसलिए कर रही हूं क्योंकि मैं जो चाहती हूं वैसे रोल मिल रहे हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों जैसे बिंदास रोल मेरे लिए नहीं है."

(बीबीसी हिंदी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)