'सोलहवां सावन' वाली श्रीदेवी 51 पार
बुधवार, 13 अगस्त को श्रीदेवी 51 साल की हो गईं. इस तस्वीर में वो अपनी बेटी जाह्नवी के साथ नज़र आ रही हैं, जाह्नवी के फ़िल्मों में आने की ख़बरें मीडिया में अक्सर आती रहती हैं. लेकिन श्रीदेवी ने इससे इनकार किया है.

इमेज स्रोत, Hoture Images
ने 70 के दशक में बतौर बाल कलाकार कुछ फ़िल्मों में काम किया. उन्होंने साल 1975 की चर्चित 'फ़िल्म' जूली में अभिनेत्री लक्ष्मी की छोटी बहन का किरदार निभाया था.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Page
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फ़िल्म 'सोलहवां साल' से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Page
80 का दशक हिंदी फ़िल्मों में हीरोइनों के लिहाज़ से श्रीदेवी का दशक कहा जाता है. उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Page
लेकिन हिंदी पर पकड़ कमज़ोर होने की वजह से उनके संवाद डब किए जाते थे. अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्म 'आखिरी रास्ता' में उनके लिए रेखा ने डबिंग की थी.

इमेज स्रोत, sridevi official fan club
साल 1989 में रिलीज़ हुई यश चोपड़ा की 'चांदनी' वो पहली हिंदी फ़िल्म थी जिसके लिए श्रीदेवी ने ख़ुद संवाद डब किए. उन्होंने फ़िल्म में एक गाना भी गाया. यश चोपड़ा की ही फ़िल्म 'लम्हे' में उनके काम की काफ़ी सराहना हुई, हालांकि 'लम्हे' फ़्लॉप हो गई थी.

इमेज स्रोत, AFP
जीतेंद्र और श्रीदेवी ने मिलकर एक के बाद सुपरहिट जैसे हिम्मतवाला, तोहफ़ा, जस्टिस चौधरी और मवाली जैसी फ़िल्में दीं. 80 के दशक के आख़िर में श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के कथित रोमांस की ख़बरें ख़ूब उड़ीं. हालांकि दोनों ने इस बात को कभी क़बूल नहीं किया.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Page
श्रीदेवी और आमिर ख़ान ने साथ में किसी फ़िल्म में काम नहीं किया. लेकिन एक पत्रिका के लिए दोनों ने फ़ोटो शूट कराया. आमिर ख़ुद श्रीदेवी के साथ फ़िल्म करने की इच्छा कई बार व्यक्त कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Sridevi Official Fan Page
हिंदी फ़िल्में करने के सिलसिले में श्रीदेवी को चेन्नई स्थित अपना घर छोड़कर मुंबई आना पड़ता था. बोनी कपूर की फ़िल्म मि. इंडिया में काम करने के लिए जब वो मुंबई आईं तो बोनी ने उन्हें अपने घर में ही ठहराया. यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान शुरू हुई. हालांकि बोनी तब भी शादीशुदा थे.

इमेज स्रोत, Sony TV
साल 1997 में फ़िल्म <link type="page"><caption> 'जुदाई'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2012/08/120814_sridevi_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फ़िल्मों से ग़ायब हो गईं और फिर नज़र आईं साल 2012 में फ़िल्म इंग्लिश-विंगलिश में. इसमें अमिताभ बच्चन ने अतिथि भूमिका निभाई.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












