मैं राजनीति के लिए नहीं बना: सनी देओल

सनी देओल

इमेज स्रोत, hoture images

पूरे देश में इस वक़्त चुनावों की हलचल है और जो फ़िल्में इस दौरान रिलीज़ हो रहीं हैं, उनके प्रमोशन के वक़्त भी फ़िल्म कलाकार चुनावों को लेकर अपनी राय दे रहे हैं.

मुंबई में बीबीसी की बात हुई अभिनेता सनी देओल से फ़िल्म 'ढिशक्यों' के प्रमोशन के वक़्त, जहां उन्होंने बताया अपने सपनों के भारत के बारे में, सत्यमेव जयते के बारे में और अपनी आने वाली फ़िल्मों के बारे में.

‘पहले हमें बदलना होगा’

फ़िल्म 'ढिशक्यों' में 'लकवा' का किरदार निभाने वाले सनी देओल से जब पूछा गया कि वो आने वाले चुनाव के बाद देश में क्या-क्या बदलाव देखना चाहेंगे?

इस पर सनी बोले "बदलाव पहले हम सबको अपने अंदर लाना होगा. हमें हर चीज़ सही ढंग से करने की ज़रूरत है. अगर हम कोई काम करने जा रहे हैं और वह काम नहीं हो पा रहा है, तो हमें उसके लिए रिश्वत नहीं देनी चाहिए."

<documentLink href="/hindi/multimedia/2014/03/140328_ek_mulaqat_sunny_deol_pkp.shtml" document-type="audio"> (सुनिए: सनी देओल के साथ 'एक मुलाक़ात')</documentLink>

वो कहते हैं, "अगर किसी लाइन में आप लगे हों तो उस लाइन को न तोड़ें और इधर-उधर कचरा न फेंके. अगर हम यह सब करें और किसी की बुराई न करें तो देश में अपने आप ही बदलाव आ जाएगा."

सनी देओल

इमेज स्रोत, AFP

पर क्या सनी देओल का फिल्मों से राजनीति में आने का कोई मन है? इस पर सनी ने साफ़ किया "मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि कल क्या होगा, कोई नहीं जानता. हाँ, मैं इतना ज़रूर कह सकता हूं कि मैं उस ढंग का आदमी नहीं हूं और मैं राजनीति के लिए नहीं बना हूं."

‘सत्यमेव जयते नहीं देखा’

आजकल कई अभिनेता फ़िल्मों के साथ टेलीविज़न में भी अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं. , और अमिताभ बच्चन पहले से ही टेलीविज़न में काम कर रहे हैं.

तो क्या सनी देओल भी टेलीविज़न में काम करना चाहेंगे? सनी बोले "अगर टेलीविज़न में मुझे कुछ ऐसा शो मिले, जिसमें एक अच्छी कहानी हो और उसके पात्र अच्छे हों तो मैं उस कार्यक्रम को ज़रूर करना चाहूंगा."

जब उनसे पूछा गया कि वह 'सत्यमेव जयते' जैसे किसी प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहेंगे, जहां सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है?

सनी देओल

इमेज स्रोत, Anil Sharma

सनी बोले “देखिए मैंने यह शो देखा नहीं है पर जैसा मैंने कहा कि अगर किसी शो में अच्छी कहानी होगी, तो मैं उसे ज़रूर करना चाहूंगा.”

'पब्लिसिटी से ही नहीं चलती फ़िल्में'

आजकल जितनी ज़रूरी फ़िल्म की कहानी होती है उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी फ़िल्म का प्रमोशन होता है. पर <link type="page"><caption> सनी देओल</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> की सोच इससे बिल्कुल उलट है.

वो कहते हैं "देखिये पब्लिसिटी से ही फ़िल्में नहीं चलती. पब्लिसिटी आपको बस जागरूकता फैलाने के लिए करनी चाहिए. उसके बाद ही लोगों को आपके फ़िल्म के ट्रेलर अच्छे लगेंगे, आपकी फ़िल्म का लुक अच्छा लगेगा तो वो देखने आएंगे. अब जनता का उस वक़्त क्या खाने का मन है, वो आपको पता नहीं!.”

वह कहते हैं "आज जनता हेल्थ फ़ूड खाएगी, कल चायनीज़ खाएगी, कुछ पता नहीं. तो हमें सिर्फ़ उतनी ही पब्लिसिटी करनी चाहिए जिससे लोगों के बीच जागरूकता फैले."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>