बेटी की शादी में ज़रूर आएंगे सनी, बॉबी: हेमा मालिनी

हेमा मालिनी से मतभेद भुलाकर उनकी छोटी बेटी की शादी में शामिल होंगे सनी देओल और बॉबी देओल, करीना कपूर क्या सीख रही हैं और शादी के ख़िलाफ़ नहीं हैं अभय देओल. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
इऩ दिनों अपनी छोटी बेटी आहना देओल की शादी में व्यस्त हैं. ये शादी होगी दो फ़रवरी को और हेमा ने दावा किया है कि आहना के भाई और बॉबी देओल शादी में ज़रूर शामिल होंगे.
ग़ौरतलब है कि सनी और बॉबी धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बेटे हैं और उनके धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से संबंध कथित तौर पर सामान्य नहीं रहे हैं. वो कभी भी किसी सार्वजनिक समारोह मे हेमा मालिनी के साथ नज़र नहीं आए.
यहां तक कि हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की शादी में भी दोनों शामिल नहीं हुए थे. ईशा की शादी में धर्मेंद्र और उनके भतीजे अभय देओल ने हिस्सा लिया था और शादी में भाई की जो रस्में होती हैं वो अभय ने ही अदा की थीं.
हेमा ने सफ़ाई दी कि "ईशा की शादी में सनी और बॉबी इसलिए शादी में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वो शहर में थे ही नहीं. लेकिन आहना की शादी में वो दोनों ज़रूर आएंगे."
हेमा ने इस शादी के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री और राजनीति से जुड़े कई महत्तवपूर्ण लोगों को न्यौता दिया है.
करीना का सबक

इमेज स्रोत, AFP
साल 2013 करीना कपूर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. उनकी फ़िल्म 'सत्याग्रह' कुछ ख़ास नहीं चली और नवंबर में रिलीज़ हुई 'गोरी तेरे प्यार में' को तो दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया. इसलिए करीना कपूर अब ना कहने की कला सीख रही हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ उनकी नज़दीकी दोस्तों और परिवार वालों ने उन्हें सलाह दी है कि भावना में बहकर वो कोई फ़िल्म साइन ना करें और पूरी तरह से स्क्रिप्ट पर यक़ीन ना हो तो फ़िल्म को मना कर दें.
करीना भी मानती हैं कि उनसे कुछ ग़लतियां हुईं और अब वो ना कहने का सबक सीखने के लिए तैयार हैं.
फिलहाल करीना अजय देवगन के साथ 'सिंघम-2' और ऋतिक रोशन के साथ फ़िल्म 'शुद्धि' में व्यस्त हैं.
अभय नहीं हैं शादी के ख़िलाफ़

इमेज स्रोत, AFP
चार सालों से अपनी गर्लफ़्रेंड प्रीति देसाई के साथ रह रहे अभिनेता अभय देओल ने साफ़ किया है कि वो शादी के ख़िलाफ़ नहीं है लेकिन उसे लेकर उनके विचार दूसरों से जुदा ज़रूर हैं.
अभय कहते हैं, "मुझे शादी की अवधारणा से कोई आपत्ति नहीं है. मैं तो बस ये मानता हूं कि शादी एक सांस्कृतिक अवधारणा है, प्राकृतिक नहीं.मैं शादी कर लूंगा तो अपनी गर्लफ़्रेंड के प्रति ज़्यादा वफ़ादार हो जाऊंगा ऐसा तो है नहीं. हम दोनों पहले से ही एक दूसरे के लिए बेहद वफ़ादार हैं."
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हर इंसान के अपने विचार होते हैं और ये उनके निजी विचार हैं. किसी को उनसे असहमत होने का पूरा अधिकार है.
अभय, अपनी गर्लफ़्रेंड प्रीति के साथ जल्द ही फ़िल्म 'वन बाय टू' में दिखेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












