64 की उम्र में भी 'ड्रीमगर्ल'

हिंदी सिनेमा की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी आज 64 साल की हो गई हैं. तस्वीरों में देखिए हेमा के निराले अंदाज.

हेमा मालिनी
इमेज कैप्शन, हिन्दी फ़िल्मों की ड्रीमगर्ल मानी जाने वाली हेमा मालिनी की पहली हिंदी फ़िल्म थी सपनों का सौदागर (1968). इस फ़िल्म के हीरो थे राज कपूर और फ़िल्म का निर्देशन किया था महेश कौल ने.
हेमा, धर्मेंद्र, ईशा देओल
इमेज कैप्शन, अपने पति धर्मेंद्र और बेटी ईशा के साथ हेमा. हेमा का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था. आज हेमा अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 'शोले', 'सीता और गीता', 'प्रतिज्ञा', 'जुगनू' और 'चरस' जैसी कई यादगार फ़िल्में दीं
हेमा, राधा-कृष्ण
इमेज कैप्शन, हेमा मालिनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना हैं. पुणे में एक राधा रासविहार नृत्य नाटिका में प्रदर्शन करती हुई हेमा.
हेमा, राधा-कृष्ण
इमेज कैप्शन, राधा रासबिहारी नृत्य नाटिका में हेमा का एक और अंदाज़.
 भरत तख्तानी, ईशा देओल, हेमा, धर्मेंद्र, अहाना, वैभव वोरा.
इमेज कैप्शन, छोटी बेटी अहाना देओल की सगाई के मौके पर हेमा और धर्मेंद्र अपने दोनों बेटियों और दामादों के साथ. तस्वीर में बाँये से दाँये हैं - भरत तख्तानी, ईशा देओल, हेमा, धर्मेंद्र, अहाना, वैभव वोरा.
हेमा मालिनी, दीप्ति नवल
इमेज कैप्शन, दीप्ति नवल के साथ हेमा मालिनी हल्के-फुल्के मूड में. दीप्ति ने जहां 80 के दशक में समानांतर सिनेमा में अपनी जगह बनाई वहीं हेमा ने कमर्शियल फ़िल्मों में एक के बाद एक हिट फ़िल्में देकर अपना लोहा मनवाया.
हेमा मालिनी, श्रीदेवी
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री श्रीदेवी के पचासवें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देती हेमा मालिनी. श्रीदेवी ने कई बार कहा कि हेमा मालिनी ने शादी के बाद भी जिस तरीके से अपने करियर को संवारा उसकी वो कायल हैं.
धर्मेंद्र, हेमा, अहाना देओल
इमेज कैप्शन, हेमा की छोटी बेटी अहाना की सगाई वैभव वोरा से हुई है. सगाई के मौके पर बेटी दामाद को आशीर्वाद देते धर्मेंद्र और हेमा.
हेमा, ईशा और अहाना देओल
इमेज कैप्शन, हेमा की बेटियाँ भी शास्त्रीय नृत्य में प्रशिक्षित हैं. तीनों के एक साथ किए गए एक नृत्य की तस्वीर.
ईशा और अहाना देओल
इमेज कैप्शन, हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और अहाना एक कार्यक्रम के दौरान. अपनी मां से शास्त्रीय नृत्य का गुण विरासत में दोनों बेटियों को मिला. दोनों कई शोज़ कर चुकी हैं.