सनी लियोनी को क्यों रोका गया?

इमेज स्रोत, AFP
अपनी फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को प्रमोट करने सनी लियोनी इन दिनों भारत भर में घूम रही हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में उन्हें आने की अनुमति नहीं मिली.
दरअसल फ़िल्म को प्रमोट करने सनी लियोनी को इंदौर के एक मॉल में जाना था. लेकिन कथित तौर पर एक हिंदूवादी संगठन ने धमकी दी कि वो सनी को इंदौर में नहीं आने देंगे और अगर वो मॉल में जाती हैं तो तोड़-फोड़ करेंगे.
सुरक्षा के मद्देनज़र मॉल के अधिकारियों ने सनी लियोनी को प्रवेश की इजाज़त नहीं दी और इसी वजह से वो इंदौर नहीं जा पाईं.
रणबीर की 'क्वीन' बनने की चाहत

कंगना रानाउत की फ़िल्म 'क्वीन' को देखकर रणबीर कपूर बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने फ़िल्म की ख़ास स्क्रीनिंग के मौक़े पर इसे देखने के बाद 'क्वीन' जैसा ही रोल करने की चाहत जताई.
रणबीर ने लीड रोल में कंगना की भी बहुत तारीफ़ की. इसके अलावा हुमा क़ुरैशी और ऋचा चड्ढा ने भी फ़िल्म की काफ़ी तारीफ़ की.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि कंगना ने कमाल की अदाकारी की है. क्वीन के निर्माता अनुराग कश्यप और निर्देशक विकास बहल हैं.
फ़िल्म शुक्रवार, सात मार्च को रिलीज़ हुई.
15 लाख में पतले होंगे अजय
रोहित शेट्टी की आने वाली फ़िल्म 'सिंघम-2' में अजय देवगन को अपने सिक्स पैक ऐब्स की नुमाइश करनी है. इसके लिए उन्हें अपना वज़न कम करना होगा.
अजय देवगन इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते और ख़बरों के मुताबिक़ उन्होंने विदेश से एक 15 लाख रुपए की विशेष मशीन मंगवाई है जिससे वो अपना वज़न कम करेंगे और शरीर को दुरुस्त करेंगे.
इससे पहले इसी मशीन का इस्तेमाल अभिषेक बच्चन भी कर चुके हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












