सड़कों पर उतरी 'रागिनी'

अपनी फ़िल्म रागिनी एमएमएस-2 को प्रमोट करने सड़कों पर उतरीं सनी लियोनी, कहां जमा बॉलीवुड सितारों का मेला और ख़ूबसूरती का 'इम्तिहान'.

मिस इंडिया प्रतियोगिता
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक अख़बार समूह द्वारा आयोजित की जाने वाली मिस इंडिया प्रतियोगिता के ऑडिशन के लिए इकट्ठा हुई सुंदरियाँ. अंतिम दौर के लिए इनमें से 25 को चुना गया.
प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, एक निजी चैनल के अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने जातीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'गुंडे' को बॉक्स ऑफ़िस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
शाहरुख़ ख़ान
इमेज कैप्शन, इसी समारोह में पहुंचे अभिनेता शाहरुख़ ख़ान.
आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर भी यहां पहुंचे. ये दोनों सितारे आने वाली फ़िल्म 'बेवकूफ़ियां' में साथ दिखेंगे.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी भी यहां पहुंचीं. हालांकि हुमा की पिछली फ़िल्म 'डेढ़ इश्क़िया' कुछ ख़ास नहीं कर पाई थी लेकिन उनके हाथ में कई फ़िल्में और विज्ञापन हैं.
अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी
इमेज कैप्शन, टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के बाद नज़दीकी दोस्त बने अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी भी इस शो में दिखे.
सना ख़ान
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सना ख़ान इस अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत करने पहुंची.
सनी लियोनी
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सनी लियोनी अपनी आने वाली फ़िल्म 'रागिनी एमएमएस-2' को प्रमोट करने मुंबई की सड़कों पर उतरीं और उन्होंने ऑटो के ज़रिए फ़िल्म का प्रमोशन किया.
'रागिनी एमएमएस-2'
इमेज कैप्शन, 'रागिनी एमएमएस-2' साल 2011 में रिलीज़ हुई 'रागिनी एसएसएस' का सीक्वल है. इसकी निर्माता एकता कपूर हैं. फ़िल्म 21 मार्च को रिलीज़ हो रही है.
नरगिस फ़ख़री
इमेज कैप्शन, मुंबई में अपनी आने वाली फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' को प्रमोट कर रहीं अभिनेत्री नरगिस फ़ख़री.
वरुण धवन, नरगिस फ़ख़री
इमेज कैप्शन, 'मैं तेरा हीरो' में वरुण धवन भी अहम भूमिका में हैं. इसका निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया है.