रणबीर, प्रियंका या ऋतिक: कौन होगा सलमान के बाद?

इमेज स्रोत, Colors

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के पिछले दो सीज़न होस्ट करने वाले सलमान ख़ान अगला सीज़न नहीं करेंगे, ये ख़बरें आम होते ही नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि ये कमान अब किसके हाथ में जाएगी.

निर्माता आठवें सीज़न की तैयारी में तो जुटे हैं लेकिन पहली चुनौती है इस शो का होस्ट पक्का करना. होस्ट के तौर पर शो निर्माताओं के सामने तीन विकल्प नज़र आ रहे हैं - रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा या ऋतिक रोशन.

प्रोडक्शन हाउस के कुछ लोगों का कहना है की अगर सलमान नहीं तो उनकी पसंद रणबीर रहेंगे क्योंकि रणबीर युवा दर्शको में काफ़ी लोकप्रिय हैं और उनके प्रशंसक उन्हें काफ़ी फॉलो करते है.

बिग बॉस के अब तक सात संस्करण प्रसारित हो चुके हैं. इनमें से चौथे, छठे और सातवें सीज़न में सलमान ख़ान ने बिग बॉस की मेज़बानी की थी.

धूम-3 जैसे छोटे रोल पर सोचूंगी: कटरीना

इमेज स्रोत, Yashraj Films

यूँ तो धूम-3 ने 500 करोड़ का बिज़नेस किया पर फ़िल्म को देखने के बाद दर्शक एक ही चीज़ को तरसे – कटरीना कैफ़ का रोल.

फिल्म 'धूम-3' में कटरीना का बेहद ही छोटा रोल था जिसके कारण ऐसा लगा की फ़िल्म में कटरीना की जगह नाम मात्र के लिए है.

मुंबई में हुई एक प्रेसवार्ता में कटरीना से धूम-3 में उनके छोटे रोल के बारे जब पुछा गया तो कटरीना ने कहा, ''मैं इस बात को तारीफ़ के तौर पर लूंगी कि मुझे फ़िल्म में लोग और देखना चाहते है और में आगे से कोशिश करुँगी की वही फ़िल्म करूं जिसमे मेरा रोल बड़ा हो''.

ग़ौरतलब है कि धूम-3 के बारे में अपने एक पुराने इंटरव्यू में आमिर ख़ान ने भी ये बात मानी थी की कटरीना का रोल फ़िल्म में लम्बा किया जा सकता था.

इस साल कटरीना फ़िल्म बैंग-बैंग में ह्रतिक के साथ नज़र आएंगी.

38 के हुए छोटे बच्चन

इमेज स्रोत, PR

जूनियर बच्चन अभिषेक का आज 38वां जन्मदिन है. अभिषेक मानते हैं कि अपने हर जन्मदिन पर काम करना काफ़ी लकी रहता है.

पिछले कुछ जन्मदिन उन्होंने अपनी हिट फ़िल्मों के सेट पर बिताए हैं. ‘धूम’, ‘बंटी और बबली’ और ‘बोल बच्चन’. ये साल भी अभिषेक अपनी आने वाली फ़िल्म ‘आल इज़ वेल’ और ‘हैप्पी न्यू इयर’ की शूट में व्यस्त रहेंगे.

अभिषेक बच्चन हाल ही में 'धूम-3' में नज़र आए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)