फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में सितारों का मेला

मुंबई में शुक्रवार रात आयोजित एक रंगारंग समारोह में 59वें आइडिया फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड दिए गए. इस समारोह में शामिल होने के लिए फ़िल्मी सितारे अपने ख़ास अंदाज़ में पहुंचे.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, मुंबई में शुक्रवार रात आयोजित एक रंगारंग समारोह में 59वें आइडिया फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड दिए गए. इस समारोह में भाग लेने पहुँचीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा.
अपनी पत्नी के साथ अभिनेता फ़रहान अख़्तर
इमेज कैप्शन, फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड समारोह में 'भाग मिल्खा भाग' का बोलबाला रहा. इसे बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड मिला. इसी फ़िल्म के लिए अभिनेता फ़रहान अख़्तर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला.
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इमेज कैप्शन, अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फ़िल्म 'लंच बॉक्स' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला.
अभिनेत्री हुमा कुरैशी
इमेज कैप्शन, फ़िल्मफ़ेयर समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी पहुँचीं.
अभिनेता रणवीर सिंह
इमेज कैप्शन, अभिनेता रणवीर सिंह की फ़िल्म 'राम-लीला' को भी इस समारोह में अवॉर्ड मिले. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इस फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर (फ़ीमेल) का पुरस्कार मिला.
 अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा
इमेज कैप्शन, इस अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा भी पहुँचीं.
अभिनेत्री रेखा
इमेज कैप्शन, फ़िल्मी अभिनेत्री रेखा जब समारोह में पहुँचीं तो वहाँ मौज़ूद लोगों की निगाहें उन पर जम गईं.
अभिनेत्री कोंकणा सेन
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री कोंकणा सेन भी इस समारोह में शामिल हुईं और फ़ोटोग्राफ़रों को पोज़ दिए.
अभिनेता धनुष
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'रांझणा' के लिए अभिनेता धनुष को सर्वश्रेष्ठ डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
सोहा अली ख़ान और कुणाल खेमू
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री सोहा अली ख़ान अपने मित्र कुणाल खेमू के साथ समारोह में शामिल हुईं.
अभिनेत्री अमृता राव
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री अमृता राव जब समारोह में पहुँचीं तो उन्होंने फ़ोटोग्राफ़रों को निराश नहीं किया और जमकर पोज़ दिए.
अभिनेत्री प्राची देसाई
इमेज कैप्शन, छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर आईं अभिनेत्री प्राची देसाई भी इस समारोह में शामिल हुईं.