जिया ख़ान की मौत मामले में सूरज पंचोली हुए बरी, जानिए पूरा मामला

जिया ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत के क़रीब एक दशक बाद मुंबई स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत ने फ़ैसला सुनाया है. अदालत ने जिया ख़ान के प्रेमी रहे सूरज पंचोली को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में बरी कर दिया है. जिया ख़ान मुंबई के अपने जुहू अपार्टमेंट में मृत मिली थीं.

स्पेशल जज एएस सैय्यद की अदालत ने 20 अप्रैल को इस केस पर चली बहस की सुनवाई पूरी कर ली थी. इसके बाद फ़ैसला सुरक्षित रखा गया था.

इस मामले में जिया के बॉयफ़्रेंड रहे सूरज पांचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला चला था.

अमेरिकी नागरिक 25 साल की जिया का शव तीन जून 2013 को संदिग्ध हालत में उनके जुहू स्थित घर से बरामद हुआ था, जहां वो अपनी मां के साथ रहती थीं.

तब मुंबई पुलिस के कहा था कि जिया ख़ान को मृत अवस्था में कूपर अस्पताल लाया गया.

इस मामले में जिया ने छह पेज की एक चिट्ठी लिखी थी जिसके आधार पर पुलिस ने सूरज को गिरफ़्तार किया था और उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया.

सीबीआई कह चुकी है कि मुंबई पुलिस ने जो चिट्ठी बरामद की थी वो जिया ख़ान ने ही लिखी थी.

साल 2021 में सत्र न्यायालय ने कहा था कि मामले की जांच सीबीआई ने की है, इसलिए ये मामला उसके न्यायिक क्षेत्र से बाहर है, इसके बाद इसे स्पेशल सीबीआई कोर्ट के हवाले कर दिया गया.

जिया ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

जिया की माँ हैं मुख्य गवाह

इस मामले में अभियोजन की ओर से मुख्य गवाह जिया की मां राबिया ख़ान ने अदालत को बताया कि उनका मानना है कि ये आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है.

पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले की फिर से जांच कराने की याचिका को ख़ारिज़ कर दिया था.

सीबीआई कोर्ट को जिया की मां ने बताया कि सूरज जिया के साथ शारीरिक उत्पीड़न के साथ अपशब्द का इस्तेमाल करता था.

राबिया ने कोर्ट को बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की है, इस बारे में न तो पुलिस ने और न ही सीबीआई ने कोई भी सबूत इकट्ठा किया.

सूरज पंचोली बनाम सीबीआई मामले में सूरज के वकील प्रशांत पाटिल ने बीते गुरुवार को अपनी अंतिम दलील में सबूतों पर अपनी बात रखी.

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली इस मामले में ज़मानत पर बाहर हैं.

अपनी चिट्ठी में जिया ख़ान ने सूरज पंचोली के साथ अपने अंतरंग रिश्ते, शारीरिक उत्पीड़न और मानसिक और शारीरिक टॉर्चर के बारे में लिखा था.

सीबीआई ने कहा कि, इसमें जिया ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न से तंग आकर ही उन्होंने ख़ुदकुशी की.

बीबीसी हिंदी

आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं, तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

बीबीसी हिंदी
जिया ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन थी जिया ख़ान?

जिया ख़ान का जन्म न्यूयॉर्क में 1988 में हुआ था और उनकी परवरिश लंदन के चेल्सी इलाक़े में हुई थी.

वह अली रिज़वी ख़ान और राबिया अमीन की बेटी थीं. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ राबिया ख़ान 1980 के दशक में एक अभिनेत्री रह चुकी थीं और ताहिर हुसैन की फिल्म 'दुल्हा बिकता है' के लिए उन्हें याद किया जाता है.

जिया ख़ान की दो छोटी बहने भी हैं. हालांकि उनका असली नाम नफ़ीसा था, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदल कर जिया रख लिया था.

जिया ने लंदन में अंग्रेज़ी साहित्य की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने शेक्सपियर और अभिनय के बारे में पढ़ाई की.

उनकी ज़िंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी फिल्म 'निःशब्द' में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल दिया.

जिया ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़िल्मी दुनिया सफ़र

जब उनकी पहली फ़िल्म निःशब्द रिलीज़ हुई तो जिया ख़ान केवल 18 वर्ष की थीं

इस फ़िल्म का विषय बहुत संवेदनशील था और फ़िल्म में उनके चित्रण ने भी लोगों का ध्यान बटोरा. इस फ़िल्म में जिया ने बहुत बोल्ड अभिनय किया था, जिस पर काफी चर्चा भी हुई थी.

'निःशब्द' फ़िल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई थी और जिया को उनके अभिनय के लिए फ़िल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. जिया युवा वर्ग के बीच काफ़ी लोकप्रिय रहीं.

वह एक प्रशिक्षित ऑपरा गायक थीं और पियानो भी बजाती थीं. इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियां भी आती थीं.

वे साल्सा, जैज़, कत्थक, बैले, रेगी और बेली डांस जैसी नृत्य शैलियां जानती थीं. उन्होंने सुपरहिट फ़िल्म 'गजिनी' में भी आमिर ख़ान के साथ काम किया, जिसके लिए उनकी काफ़ी तारीफ़ हुई.

उनकी आख़िरी फ़िल्म थी 'हाउसफुल' जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ नज़र आईं. इस फ़िल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सफलता मिली.

जिया ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

माँ के साथ बातचीत

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत के दस दिन बाद उनकी मां राबिया खान ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में जिया के व्यक्तित्व के कई पहलुओं पर बात की थी.

बातचीत के दौरान वो कई बार जिया को याद करके बेहद भावुक हो गई थीं लेकिन फिर उन्होंने संभलकर उनके फ़िल्मों में आने से लेकर उनके प्रेम प्रसंग पर भी बात की थी.

राबिया ने बताया था कि जिया काफ़ी मज़बूत थीं और ख़ासी आध्यात्मिक भी.

राबिया के मुताबिक़, "वो हर विषय पर अपनी बहनों को राय देती रहती थीं. चाहे वो पढ़ाई से संबंधित मसला हो या कोई और. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जिया इतनी कमज़ोर कैसे हो गई. जो लड़की दूसरों को हर परिस्थिति से लड़ने का हौसला देती थी, वो ख़ुद इतनी कमज़ोर कैसे हो गई."

राबिया ने बताया था कि जिया का फ़िल्मी करियर सही दिशा में जा रहा था. "कुछ प्रोजेक्ट्स थे उसके पास. इसके अलावा वो कई ऑफ़र ठुकरा भी चुकी थीं. आप ज़रा खुद सोचिए बॉलीवुड में इतनी कम उम्र की कौन सी हीरोइन ऑफ़र ठुकराती है."

जब जिया पांच-छह साल की थीं, तब उन्होंने रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' देखी थी. वो उसके गाने पर हमेशा डांस करती रहती थी. फिर उन्हें 'निःशब्द' का ऑफ़र मिला.

राबिया बताती हैं, "उसने मुझे बताया कि रामगोपाल वर्मा ने मुझे ये ऑफ़र दिया है. फिर उसने फ़िल्म की कहानी मुझे बताई, तो मैंने कहा कि इस सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म हिंदुस्तान में कोई पसंद नहीं करेगा, बेटा. तुम क्यों कर रही हो ये फ़िल्म."

"तब उसने बताया, पता है, मैं किसके साथ काम कर रही हूं. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ. तब मैंने उसके चेहरे की ख़ुशी देखी. तो मैंने कहा ठीक है, बेटा. कर लो ये फ़िल्म."

बीबीसी हिंदी
  • मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-
  • समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)
  • इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज-9868396824, 9868396841, 011-22574820
  • हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000
बीबीसी हिंदी

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.