जिया इतनी कमज़ोर क्यों निकली: जिया की मां

- Author, सायमा इकबाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के दस दिन बाद उनकी मां राबिया खान ने बीबीसी से खास बातचीत में जिया के व्यक्तित्व के कई पहलुओं पर बात की.
बातचीत के दौरान वो कई बार जिया को याद करके बेहद भावुक हो गईं लेकिन फिर उन्होंने संभलकर उनके फ़िल्मों में आने से लेकर उनके प्रेम प्रसंग पर भी बात की.
राबिया ने बताया कि जिया काफी मज़बूत थीं और खासी आध्यात्मिक भी थीं.
राबिया के मुताबिक, "वो हर विषय पर अपनी बहनों को राय देती रहती थी. चाहे वो पढ़ाई से संबंधित मसला हो या कोई और. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि जिया इतनी कमज़ोर कैसे हो गई. जो लड़की दूसरों को हर परिस्थिति से लड़ने का हौसला देती थी, वो खुद इतनी कमज़ोर कैसे हो गई."
राबिया ने बताया कि जिया का फ़िल्मी करियर सही दिशा में जा रहा था. "कुछ प्रोजेक्ट्स थे उसके पास. इसके अलावा वो कई ऑफ़र ठुकरा भी चुकी थी. आप ज़रा खुद सोचिए बॉलीवुड में इतनी कम उम्र की कौन सी हीरोइन ऑफ़र ठुकराती है."
"अमिताभ के साथ काम कर रही हूं"

जब जिया पांच-छह साल की थी, तब उन्होंने रामगोपाल वर्मा की 'रंगीला' देखी थी. वो उसके गाने पर हमेशा डांस करती रहती थी. फिर उन्हें 'निशब्द' का ऑफ़र मिला.
राबिया बताती हैं "उसने मुझे बताया कि रामगोपाल वर्मा ने मुझे ये ऑफ़र दिया है. फिर उसने फ़िल्म की कहानी मुझे बताई, तो मैंने कहा कि इस सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म हिंदुस्तान में कोई पसंद नहीं करेगा, बेटा. तुम क्यों कर रही हो ये फ़िल्म."
"तब उसने बताया, पता है मैं किसके साथ काम कर रही हूं. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ. तब मैंने उसके चेहरे की खुशी देखी. तो मैंने कहा ठीक है, बेटा. कर लो ये फ़िल्म"
जिया रोने लगी
जिया की मां ने बताया कि 'निशब्द' मिलने के बाद वो मुंबई में ही रहने लगीं. उस वक्त राबिया अपनी दोनों छोटी बहनों के साथ लंदन में रह रही थीं. उन्हें पता था कि जिया की ज़िंदगी में एक लड़का है.

राबिया ने बताया, "जब वो मुझसे मिली तो मैंने कहा कि तुम्हारी ज़िंदगी में कोई है, लेकिन तुम्हारे चेहरे पर वो रौनक नहीं है. इतना सुनते ही जिया की आंखों से टप-टप आंसू गिरने लगे. मैं हैरान रह गई. तब उसने बताया कि उसके उस लड़के से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं."
राबिया बताती हैं कि तब उन्होंने जिया को सलाह दी कि वो इस 'रिलेशनशिप' से हट जाएं.
गाने का शौक
राबिया ने बताया कि जिया को संगीत का बहुत शौक था. वो गाने भी लिखती थीं. उन्हें डायरी लिखने का शौक था.
वो गीता, क़ुरान और बाइबिल जैसे धार्मिक ग्रंथ भी पढ़ती थी. जिया ने अमरीका के मशहूर लीस्ट्रॉसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से कोर्स भी किया था. इतना बताने के बाद राबिया फूट-फूटकर रोने लगीं.
हमने भी इस मुकाम पर बातचीत खत्म कर देना मुनासिब समझा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक कीजिए</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)</bold>












