'करियर को लेकर डिप्रेस्ड थीं जिया'

जिया ख़ान
इमेज कैप्शन, जिया ख़ान ने निशब्द के अलावा गजनी में भी भूमिका की थी

'निशब्द' फ़िल्म से चर्चा में आई बॉलीवुड अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत पर सिनेमा जगत की हस्तियों ने ट्विटर पर आश्चर्य और दुःख जताया है.

जैसे ही ये ख़बर सामने आई, निशब्द फ़िल्म के उनके साथी कलाकार अमिताभ बच्चन (<link type="page"><caption> @SrBachchan</caption><url href="https://twitter.com/SrBachchan" platform="highweb"/></link>) ने ट्वीट किया- "क्या.... !!! जिया ख़ान??? ये क्या हुआ? क्या ये सही है? यक़ीन नहीं हो रहा!!!"

<itemMeta>hindi/entertainment/2013/06/130604_jiya_khan_profile_sy</itemMeta> नाम से जानी जाने वाली अभिनेत्री का नाम नफ़ीसा ख़ान था और उनका ख़ुद का <link type="page"><caption> ट्विटर अकाउंट</caption><url href="https://twitter.com/jiahkhan" platform="highweb"/></link> इसी नाम से था.

जिया ने 'निशब्द' के अलावा 'ग़जनी' और 'हाउसफ़ुल' फ़िल्मों में भी काम किया था

निशब्द फ़िल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा (<link type="page"><caption> @RGVzoomin</caption><url href="https://twitter.com/RGVzoomin" platform="highweb"/></link>) ने जिया की मौत पर अफ़सोस जताते हुए उनकी मनोदशा का भी ज़िक्र किया है.

'डिप्रेस्ड'

वह कहते हैं, "जब मैं जिया से आख़िरी बार मिला तो उसने मुझे बताया कि कैसे उसके इर्द-गिर्द के लोग उसे हमेशा ये अहसास कराते थे कि वह विफल रही है. निशब्द में काफ़ी तारीफ़ पाने और ग़ज़नी तथा हाउसफ़ुल जैसी सफल फ़िल्मों का हिस्सा होने के बावजूद उसके पास पिछले तीन वर्षों से कोई काम नहीं था."

वर्मा के मुताबिक़, "मुझे वजह तो पता नहीं कि जिया ने ऐसा क्यों किया मगर वह अपने करियर को लेकर काफ़ी डिप्रेस्ड और भविष्य को लेकर डरी हुई थी."

उन्होंने लिखा, "उसकी जो भी परेशानियाँ रही हों, काश उसने निशब्द फ़िल्म की फ़िलॉसॉफ़ी को अपनी ज़िंदग़ी में भी अपनाया होता."

दिया मिर्ज़ा (<link type="page"><caption> @deespeak</caption><url href="https://twitter.com/deespeak" platform="highweb"/></link>) ने भी जिया की मौत पर अफ़सोस व्यक्त किया है. उन्होंने पहले लिखा- "नफ़ीसा (जिया) ख़ान, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले. तुम काफ़ी युवा और ख़ूबसूरत थी."

इसके बाद सुबह एक बार फिर दिया ने लिखा, "कल रात मैं काफ़ी सदमे में थी इसलिए ज़्यादा कुछ कह नहीं सकी. जीवन बहुमूल्य है. बुरा समय बीत जाता है. कभी हिम्मत नहीं छोड़नी चाहिए."

'जीवन से भरपूर'

शाहिद कपूर (<link type="page"><caption> @shahidkapoor</caption><url href="https://twitter.com/shahidkapoor" platform="highweb"/></link>) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जिया ख़ान के बारे में सुनकर काफ़ी दुखी और सदमे में हूँ. ये काफ़ी परेशान करने वाली ख़बर है. उनकी आत्मा को शांति मिले."

अनुपम खेर (<link type="page"><caption> @AnupamPKher</caption><url href="https://twitter.com/AnupamPkher" platform="highweb"/></link>) कहते हैं, "जिया ख़ान के साथ जब मैंने काफ़ी पहले काम किया था तो वह जीवन से भरपूर थीं. ये बहुत दुखद है कि किसी वजह से उन्हें ऐसा क़दम उठाना पड़ा."

सोनम कपूर (<link type="page"><caption> @sonamkapoor</caption><url href="https://twitter.com/sonamakapoor" platform="highweb"/></link>) ने भी जिया की मौत पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए लिखा, "किसी को भी इतने दर्द में और निराशा में नहीं होना चाहिए. मैं उम्मीद करती हूँ कि मौत से उसकी आत्मा को कुछ शांति मिलेगी."

अभिनेत्री नेहा धूपिया (<link type="page"><caption> @Neha_Dhupia</caption><url href="https://twitter.com/Neha_Dhupia" platform="highweb"/></link>) ने इस ख़बर पर अफ़सोस जताते हुए लिखा है कि जिया काफ़ी जल्दी चली गईं.

अरशद वारसी (<link type="page"><caption> @imarshadwarsi</caption><url href="https://twitter.com/imarshadwarsi" platform="highweb"/></link>) ने लिखा, "जिया ख़ान के बारे में सुनकर सदमे में हूँ. ज़िंदग़ी की आस छोड़ने के लिए वह अभी काफ़ी युवा थी."

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)