हमेशा के लिए 'निशब्द' हो गईं अभिनेत्री जिया ख़ान

बॉलीवुड की अभिनेत्री जिया ख़ान की मौत हो गई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक जिया ख़ान को मृतावस्था में कूपर अस्पताल लाया गया.
जिया ख़ान का शव उनके जुहू स्थित घर से बरामद हुआ है. यहाँ वे अपनी माँ के साथ रहती थी.
जिया ख़ान ने अमिताभ बच्चन के साथ साल 2007 में रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म निशब्द से फ़िल्मों में कदम रखा था. इस फ़िल्म में उन्होंने एक गाना भी गाया था.
इसके अलावा वे 2008 में उन्होंने आमिर ख़ान के साथ गजनी में और 2010 में अक्षय कुमार के साथ <link type="page"><caption> हाउसफुल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/04/100427_houseful_pg.shtml" platform="highweb"/></link> में भी काम किया था. उन्होंने कुछ विज्ञापन भी किए थे.
पुलिस उपायुक्त चेरिंग दोरजी का कहना है कि उनका शरीर घर में लटका हुआ मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक यह नहीं कहा जा सकता कि यह ख़ुदकुशी का मामला है या कुछ और.
छोटी और ख़बूसूरत
जिया की मौत पर हैरानी जताते हुए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है, "क्या...!! जिया ख़ान?? क्या हुआ है? क्या ये सच है? अविश्वसनीय!!!
अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा ने ट्विटर पर अपनी श्रद्धांजलि में लिखा, "नफ़ीसा (जिया) ख़ान...तुम अभी बहुत छोटी और खूबसूरत थीं."
जिया ख़ान का ट्विटर अकाउंट नफ़ीसा ख़ान के नाम से था जिसमें उन्होंने खुद को कलाकार, कवयित्री, गायिका, संगीतकार और 'ड्रीमर' बताया था.
उनकी आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक वे अमरीका के न्यूयॉर्क में पैदा हुईं और लंदन में पली-बढ़ी थीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












