पति ने इंटरनेट पर लाइव देखी पत्नी की आत्महत्या

शोभना सुरती
इमेज कैप्शन, शोभना ने स्काइप पर अपने पति ने बात करते समय की आत्महत्या
    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

मुंबई मे कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 साल की एक लड़की ने अपने 'पति' से <link type="page"><caption> स्काइप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130509_skype_music_lesson_sy.shtml" platform="highweb"/></link> पर लाइव चैट के दौरान आत्महत्या कर ली जबकि वो लाचारी से अपने घर पर बैठा अपनी 'पत्नी' को दम तोड़ते देखता रहा.

ये घटना बुधवार को जुहू के एक श्रमिक वर्ग की कॉलोनी में घटी. उस समय लड़की शोभना मनहर सुरती घर पर अकेली थी. उसके माता पिता सूरत गए हुए थे जबकि छोटी बहन घर से बाहर थी.

(<link type="page"><caption> लाइव आत्महत्या दिखाने पर चैनल ने माफ़ी मांगी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/09/120929_live_suicide_apology_aa.shtml" platform="highweb"/></link>)

रिपोर्ट के अनुसार लड़के ने लड़की की बहन को फोन किया लेकिन जब तक बहन घर लौटती तो काफी देर हो चुकी थी.

पुलिस ने लड़के के माता-पिता को गिरफ्तार का लिया है. लड़के की खोज जारी है.

लाइव चैट के दौरान लड़की ने अपने गले में फांसी क्यूँ लगाई ये 'पति' स्वप्निल सुर्वे के बयान के बाद ही मालूम होगा. वो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.

संबंध

शोभना की शादी का सर्टिफ़िकेट
इमेज कैप्शन, शोभना के परिवार ने बीबीसी को मैरिज सर्टिफ़िकेट दिखाया

दोनों के बीच संबंध आठ साल पुराने बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार लड़के के परिवार वाले शादी के लिए पहले राज़ी नहीं थे और उसकी शादी किसी और लड़की से करवाना चाहते थे. लेकिन दोनों ने अपने परिवार को बताए बिना पिछले साल कोर्ट में शादी कर ली थी.

लड़की के परिवार ने बीबीसी को शादी के दस्तावेज़ दिखाए.

(<link type="page"><caption> भारत: आत्महत्या युवाओं की मौत का दूसरा बड़ा कारण</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/06/120622_suicide_lancet_sm.shtml" platform="highweb"/></link>)

शोभना के परिवार वालों ने लड़के वालों पर दहेज की मांग का आरोप लगाया.

पिता शोभना के पिता मनहर सुरती ने कहा, "उन्होंने हम से कहा हमें 25 लाख रुपये दे दो हम कल ये शादी करा देंगे"

मनहर सुरती ने जब इतने पैसे न देने पर अपनी मजबूरी जताई तो लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया. पिता ने कहा: "वो उठ कर चले आये और हम भी उठ कर चले आये".

छूपकर शादी

इसके बाद लड़की और लड़के में मिलना जुलना बंद हो गया. लेकिन वो अपने घर वालों से छुप कर मिलते रहे और पिछले साल कोर्ट में शादी भी कर ली.

मनहर सुरती
इमेज कैप्शन, शोभना के पिता मनहर सुरती ने लड़के वालों पर दहेज की मांग का आरोप लगाया है.

शोभना के परिवार को इसकी जानकारी उसकी आत्महत्या के बाद मिली.

उनके पिता ने कहा, "हमें बाद में पता चला दोनों ने पिछले साल शादी कर ली थी."

पुलिस के अनुसार स्वप्निल ने शादी के बाद शोभना को बार बार आश्वासन दिया कि वो उसे अपने घर जल्द बुलाएगा और अपने विवाह के बारे में अपने परिवार को बताएगा.

(<link type="page"><caption> टीवी सीरियल देखकर बच्चे ने फाँसी लगाई</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/02/120210_boy_crimesuicide_ss.shtml" platform="highweb"/></link>)

लेकिन हाल में लड़के ने जब ये कहा कि उसके परिवार वाले उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाहते हैं तो लड़की निराश हो गयी और उनके बीच काफी बहस होने लगी.

शोभना के रिश्तेदार लड़के के खिलाफ शोषण का इलज़ाम लगाते हैं. लड़की के चाचा कहते हैं स्वप्निल का इरादा शादी करने का था ही नहीं.

पुलिस ने लड़के और इसके माता पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज़ की मांग समेत कई और मुक़दमा दर्ज किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>