अपने सपनों को जीने भारत आई थीं जिया

जिया ख़ान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ उनका जन्म न्यूयॉर्क में 1988 में हुआ था और उनकी परवरिश लंदन के चेल्सी में हुई.
वे अली रिज़वी ख़ान और राबिया अमीन की बेटी थी. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ राबिया ख़ान 1980 के दशक में एक अभिनेत्री रह चुकी थीं और ताहिर हुसैन की फिल्म ‘दुल्हा बिकता है’ के लिए उन्हें याद किया जाता है.
जिया ख़ान की दो छोटी बहने भी हैं. हालांकि उनका असली नाम नफ़ीसा था, लेकिन उन्होंने अपना नाम बदल कर जिया रख लिया था.
जिया की <link type="page"><caption> आधिकारिक वेबसाइट</caption><url href="http://www.therealjiahkhan.com/biography.html" platform="highweb"/></link> के मुताबिक उन्होंने लंदन में अंग्रेज़ी साहित्य की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने शेक्सपियर और अभिनय के बारे में पढ़ाई की.
उनकी ज़िंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी फिल्म ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ लीड रोल दिया.
बॉलीवुड का सफ़र
उस वक्त जिया केवल 18 साल की थीं और फिल्म चर्चित होने के बाद उन्हें बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली.
इस फिल्म का विषय बहुत संवेदनशील था और फिल्म में उनके चित्रण ने भी लोगों का ध्यान बटोरा. इस फिल्म में जिया ने बहुत बोल्ड अभिनय किया जिस पर समाज में काफी चर्चा भी हुई.
‘निशब्द’ फिल्म साल 2007 में रिलीज़ हुई और जिया को उनके अभिनय के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. जिया युवा वर्ग के बीच काफी लोकप्रिय रहीं.
वे एक प्रशिक्षित ऑपरा गायक थीं और पियानो भी बजाती थीं. इसके अलावा उन्हें विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियां भी आती थीं.
वे साल्सा, जैज़, कत्थक, बैले, रेगी और बेली डांस जैसी नृत्य शैलियां जानती थीं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘गजिनी’ में भी आमिर ख़ान के साथ काम किया, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई.
उनकी आखिरी फिल्म थी ‘हाउसफुल’ जिसमें वे अक्षय कुमार के साथ नज़र आई. इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सफलता मिली.
उनकी वेबसाइट के मुताबिक उन्हें हाल ही में एक हॉलीवुड प्रॉजेक्ट भी मिला था, जिसके बारे में वे जल्द ही अपने फैन्स को बताने वाली थीं.
लेकिन सोमवार देर रात को उनके सपनों को अंकुश लग गया जब संदिग्ध परिस्थिति में उनकी मौत हो गई.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












