बिग बी-अनुराग: 14 साल की वो खामोशी

यूट्यूब पर इन दिनों एक गाना 'बच्चा बच्चा बोले बच्चन बच्चन' लोगों का ध्यान काफी बटोर रहा है. ये गाना है उस लघु फिल्म का जो अनुराग कश्यप बना रहे हैं.
ये फिल्म अमिताभ बच्चन को समर्पित है. बीबीसी से खास बातचीत में <link type="page"><caption> अनुराग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130228_anuragkashyap_amitabhbachchan_ks.shtml" platform="highweb"/></link> ने माना कि वो खुद भी बहुत बड़े 'बच्चन फैन' हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब 14 साल तक अनुराग और अमिताभ बच्चन के बीच कोई बात नहीं हुई थी और एक किस्म का 'तनाव' दोनों के बीच व्याप्त था.
<link type="page"><caption> अनुराग से कथित अफेयर पर हुमा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/04/130418_huma_interview_gallery_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
अनुराग ने बताया, "मेरी 1999 में उनसे पहली बार मुलाक़ात हुई थी. उसके बाद हम दोनों के बीच 14 साल तक कोई बात नहीं हुई. फिर अब जाकर हमारे बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ." लेकिन इस खामोशी के लिए अनुराग खुद अपने आपको ज़िम्मेदार ठहराते हैं.
वजह
दरअसल लंबे समय से अनुराग और <link type="page"><caption> अमिताभ बच्चन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130305_amitabh_bachchan_dushyant_kumar_ks.shtml" platform="highweb"/></link> के बीच 'तनाव' की खबरें मीडिया में आती रही हैं.
अनुराग ने आरोप लगाया था कि अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फिल्म 'खेले हम जी जान से' की रिलीज़ के वक्त अमिताभ बच्चन ने इसी विषय पर बनी एक और फिल्म 'चिटगांव' की रिलीज़ टलवा दी.
अनुराग ने इससे पहले अमिताभ की ही फिल्म 'ब्लैक' के बारे में भी अपनी राय लिखी थी जिसके बारे में कहा गया था कि अमिताभ को वो राय पसंद नहीं आई. लेकिन अनुराग ने बीबीसी से बात करते हुए साफ कर दिया कि अब ऐसा कुछ भी नहीं है.
वो कहते हैं, "मैं शायद अपने ईगो की वजह से अमिताभ बच्चन से बात नहीं कर पा रहा था. जब आखिरकार मैंने उनसे बात की तो पता चला कि उनके मुक़ाबले में कितना छोटा आदमी हूं. उन्होंने बड़े खुले दिल से कहा कि तुम्हें मेरे बारे में जो भी कहना था सीधे मुझसे आकर कहते."
मेहमाननवाज़ बिग बी
अनुराग ने अमिताभ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, "उन्होंने साबित कर दिया कि बड़ा इंसान आखिर बड़ा ही होता है और मेरे जैसा छोटा आदमी छोटा ही रह जाता है."
अनुराग ने बताया कि उनकी इस लघु फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने उन्हें अपने घर में शूटिंग करने की पूरी इजाज़त दी और उनके पूरे स्टाफ ने शूटिंग क्रू का खूब ध्यान रखा और ज़बरदस्त मेहमाननवाज़ी की.
अनुराग की ये फिल्म भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में बनाई जा रही फिल्म ' <link type="page"><caption> बॉम्बे टॉकीज' </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/04/130415_dibakarbanerjee_bombaytalkies_ks.shtml" platform="highweb"/></link>का हिस्सा है और ये फिल्म तीन मई को रिलीज़ होगी.












