संजय दत्त को अकेला छोड़ दो: अमिताभ बच्चन
जब से फिल्म अभिनेता संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट ने 1993 मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में पांच साल की सज़ा सुनाई है तब से कई फिल्मी हस्तियों ने उनकी सज़ा पर अपने विचार रखे हैं.
लेकिन दत्त परिवार से करीब का नाता रखने वाले अमिताभ बच्चन इस मामले में खामोश ही रहे.
खुद अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने संजय दत्त को माफी देने की अपील कर डाली. लेकिन अमिताभ तब भी चुप ही रहे.
<link type="page"><caption> संजय पर क्या बोले सनी देओल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2013/03/130329_sunny_on_sanjay_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
यहां तक कि फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सक्रिय रहने वाले अमिताभ ने यहां पर भी कोई टिप्पणी नहीं की.
लेकिन आखिरकार अपनी चुप्पी अमिताभ ने तोड़ ही दी. मुंबई में जब एक पत्रिका के विमोचन पर पहुंचे अमिताभ से संजय दत्त की सज़ा पर मीडिया ने प्रतिक्रिया मांगी तो अमिताभ बोले, "उन पर पहले ही इतनी ज़्यादा चर्चा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर हो चुकी है. इसलिए अब वक़्त आ गया है कि उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए. उन्होंने खुद भी कुछ ऐसी ही राय दी है. इसलिए उनकी इच्छा का आदर किया जाना चाहिए."
क़रीबी नाता
ग़ौरतलब है कि अमिताभ बच्चन का संजय दत्त के पिता सुनील दत्त और मां नरगिस दत्त से काफी करीब का नाता रहा है.
अमिताभ ने खुद कई बार माना कि उनके करियर के शुरुआती दिनों में नरगिस दत्त ने उनकी काफी मदद की और उनकी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी दिलाने में भी वो ज़रिया बनीं.
<link type="page"><caption> संजय दत्त का सफर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130321_sanjay_dutt_pic_gall_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>
साथ ही सुनील दत्त ने भी अमिताभ के संघर्ष के दिनों में उन्हें अपनी फिल्म 'रेशमा और शेरा' में मौका दिया.
खुद संजय दत्त अमिताभ के साथ 'कांटे', 'दीवार-लैट्स ब्रिंग अवर हीरोज़ बैक', 'हम किसी से कम नहीं', 'विरुद्ध', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'एकलव्य' जैसी फिल्में कर चुके हैं.
इससे पहले जया बच्चन, अजय देवगन समेत फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग संजय दत्त से हमदर्दी जता चुके हैं और उन्हें माफी देने की अपील कर रहे हैं.












