कफ़ सिरप किस उम्र के बच्चों को देना सुरक्षित है?

इमेज स्रोत, UniversalImagesGroup?GettyImages
- Author, सुशीला सिंह
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
मुंबई में एक मामला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि ढाई साल के एक बच्चे को कफ़ सिरप दिए जाने के बाद लगभग 17 मिनट तक के लिए बच्चे की नाड़ी रुक गई.
मुंबई के केईएम अस्पताल में पीडियाट्रिशियन डॉ मुकेश अग्रवाल बताते हैं, ''जो मामला सामने आया है, उसके बारे में वो पुख़्ता तौर पर नहीं कह सकते हैं क्योंकि पता नहीं बच्चे को कितनी दवा दी गई हो लेकिन उन्हें ये मामला चोकिंग का लगता है. क्योंकि कहा जाता है न कि बच्चे को सोते वक्त दूध नहीं पिलाया जाना चाहिए.''
लेकिन बच्चे की दादी डॉ. तिलोत्तमा मंगेशकर ने मुबंई से बीबीसी को बताया, "15 दिसंबर को बच्चे की माँ ने उसे दवा दी, वो माँ के साथ बैठा हुआ था और फिर बोला मुझे गोद में लो. इसके बाद वो एकदम ढीला पड़ गया. इसके बाद मेरी बहू ने मुझे आवाज़ दी. मैं दूसरे कमरे में थी."
डॉ तिलोत्तमा मंगेशीकर एक ऐनेस्थियोलॉजिस्ट हैं. ऐसे डॉक्टर का काम किसी मरीज़ को ऑपरेशन से पहले बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया देना होता है.
वे आगे बताती हैं, ''वो बच्चा बहुत गोरा है और मैंने देखा वो पीला होने लगा और फिर वो नीला पड़ने लगा. हम सीधा अस्पताल भागे और रास्ते में मैंने बच्चे को सीपीआर देना शुरू किया. सात मिनट में उसका रंग गुलाबी होने लगा और तकरीबन 17 मिनट बाद उसे होश आया, उसने आँख खोली और साँस लेने लगा.''
उन्होंने बताया, ''हमने जाँच पड़ताल की और पता चला कि बच्चे के साथ पहले ऐसा नहीं हुआ था. फिर इस कफ़ सिरप के बारे में जाना और पाया कि इसमें क्लोरफेनेरमाइन और डेक्सट्रोमेथोर्फेन हैं. अमेरिका में चार साल से कम उम्र के बच्चों में इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध है.''

इमेज स्रोत, Tilotama Mangeshikar
डॉ. तिलोत्तमा मंगेशीकर बताती हैं कि न निर्माताओं ने ऐसी दवाओं पर कोई लेबल लगाया है. वहीं पीडियाट्रिशियन (बच्चों के डॉक्टर) भी इन दवाओं को प्रिस्क्राइब कर रहे हैं.
उनके अनुसार- ये ग़नीमत है कि मैं घर पर थी और मैं आपने पोते की मदद कर पाई. मैं आगे आकर ये सब इसलिए कह रही हूँ ताकि माता-पिता सचेत हो जाएँ और पीडियाट्रिशियन भी सावधानी बरतें.
मुंबई के केईएम अस्पताल में पीडियाट्रिशियन डॉ मुकेश अग्रवाल बीबीसी से बातचीत में कहते हैं कि पाँच साल तक के बच्चे में माँ से मिली प्रतिरोधक क्षमता ख़त्म होने लगती है और उसमें अपनी क्षमता विकसित नहीं हुई होती है. और इस उम्र में वायरल और एलर्जी होना सामान्य है.
उनके अनुसार इस उम्र के हर बच्चे को एक साल में पांच से छह रेस्पिरेटरी अटैक होते हैं. उसमें से ज़्यादातर दो या तीन दिन में ठीक हो जाते है. लेकिन अगर ये संक्रमण कान या अन्य जगह फैल जाता है तो बच्चे को एंटीबॉयोटिक देने की ज़रूरत पड़ती है वरना ये अपने आप ठीक हो जाता है. इसलिए दवा या कफ़ सिरप की तो कतई ज़रूरत नहीं होती.
क्या कफ़ सिरप ज़रूरी है?

इमेज स्रोत, Roberto Machado Noa/GettyImages
डॉक्टरों का कहना है कि खांसी बच्चे के लिए ठीक होती है क्योंकि वो शरीर में जमा हुए बलगम को निकालने में मदद करती है.
डॉक्टरों का कहना है कि खांसी एक तरह से कीटाणु को शरीर से बाहर निकालने में मदद करती है, तो दवा देकर उसे दबाने की क्या ज़रूरत है?
बच्चों में तीन दिन के बाद स्थिति बेहतर होने लगती है उसके बाद एक-दो दिन में खांसी भी अपने आप कम हो जाती है. लेकिन स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर से जाँच करवानी चाहिए ताकि अगर कोई एलर्जी हो तो दवा दी जा सके.
डॉक्टरों के अनुसार क्लोरफेनेरमाइनऔर डेक्सट्रोमेथोर्फेन बच्चे पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं.
ये ज़रूर पढ़े: हेरोइन जब खांसी दूर करने की दवा के तौर पर इस्तेमाल होती थी
शरीर पर क्या असर छोड़ती है कफ़ सिरप?

इमेज स्रोत, Roberto Machado Noa/GettyImages
डॉ मुकेश अग्रवाल कहते हैं कि ज़्यादातर कफ़ सिरप से बच्चों को नींद आने लगती हैं.
इस स्थिति में बच्चे ने जो खाया है, वो साँस की नली में फँस सकता है. अब जब वो खाँस भी नहीं रहा तो वो निकलेगा भी नहीं. ऐसे में बच्चे को चोकिंग हो सकती है.
इन दवाओं को लेने से नींद आने लगती है, ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, बच्चा सर्दी-जुकाम में वैसे ही साँस लेने में परेशानी झेल रहा होता है. वहीं दवा लेने से साँस लेने की प्रक्रिया पर असर होता है और ऐसे में बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
डॉक्टर ये भी कहते हैं कि ऐसी दवाओं की ओवरडोज़ होने की वजह से ज़्यादा दिक़्क़तें आती हैं.
नेशनल सेंटर पर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉर्मेशन (एनसीबीआई) पर छपी जानकारी के मुताबिक़ औसतन एक बच्चा दिन में 11 बार खांसता है लेकिन सर्दियों में उसकी तीव्रता बढ़ जाती है.
खांसी और जुकाम की दवा की दुकान पर मिल जाती है लेकिन दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खांसी और जुकाम के लिए दवा नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें जीवन का ख़तरा हो सकता है.
साथ ही खांसी और जुकाम की दवाओं के निर्माता स्वेच्छा से लेबल लगाते हैं कि चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इसका इस्तेमाल न करें.
ये ज़रूर पढ़े: खसरे का ख़तरा क्या लौट आया है? जानिए 10 अहम सवालों के जवाब

इमेज स्रोत, UniversalImagesGroup/GettyImages
नवजात शिशुओं और बच्चों में जुक़ाम को ठीक करने के उपाय
अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के मुताबिक़ ज़्यादातर मामलों में जुकाम का बच्चों पर गंभीर असर नहीं होता लेकिन माता-पिता के लिए परेशानी का सबब ज़रूर बन जाता है.
ऐसे में एफ़डीए सलाह देता है कि कई मामलों में बच्चे ख़ुद ठीक हो जाते हैं और दवा जुकाम को जल्दी जाने में मदद नहीं करता.
- सर्दी लगने का एक आम लक्षण खांसी है और वो शरीर से बलगम को निकालने में मदद करता है और फेफड़ों की रक्षा करता है.
- अगर दवा नहीं लेना चाहते हैं तो गुनगुने तरल पदार्थ लेने से गले को राहत मिल सकती है.
- सेलाइन नोज़ ड्रॉप या स्प्रे नाक की नली को नम रखने में मदद करते हैं.
- बच्चा सांस आसानी से ले सके और नाक की नली में जमाव को कम करने के लिए कूल मिस्ट ह्यूमिडीफाइर की सलाह दी गई है. ये ह्यूमिडीफाइर गर्म नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे नाक की नली में सूजन आ सकती है और बच्चे को सांस लेने में दिक़्क़त हो सकती है इसलिए ये ठंडा होना चाहिए.
- एक साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बल्ब सिरींज का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. दरअसल इसका इस्तेमाल बच्चों के नाक से बलगम निकालने के लिए होता है.

इमेज स्रोत, WHO
डॉक्टर बच्चों के लिए देसी नुस्ख़ो जैसे शहद, अदरक और नींबू के इस्तेमाल पर ज़ोर देते हैं.
पिछले दिनों अफ़्रीकी देश गांबिया में भारत में बनी कफ़ सिरप के इस्तेमाल से लगभग 60 से ज़्यादा बच्चों की मौत का मामला अब भी गरमाया हुआ है.
हालांकि संसद में भारत सरकार की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया है कि जो सैंपल लिए गए है, वो तय मानकों पर हैं.
लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वो अपनी कार्रवाई पर क़ायम है और उसका काम इस दवा के संभावित ख़तरों के बारे में अलर्ट करना है, जो वो कर रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















