तेजस्वी प्रकाश से शादी पर क्या बोले करण कुंद्रा?

करण कुंद्रा

टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारों में से एक करण कुंद्रा बिग बॉस-15 के बाद लगातार सुर्ख़ियों में रहते हैं.

बिग बॉस-15 में ही करण और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश रिलेशनशिप में आए थे. तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के उस सीज़न में जीत दर्ज की थी और शो के अंदर और बाहर भी खुलकर करण कुंद्रा से अपने प्यार का इज़हार करती नज़र आती हैं.

करण-तेजस्वी के वीडियो और तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर होते रहते हैं.

टीवी इंडस्ट्री में क़रीब 14 साल से जमे हुए करण कुंद्रा ने इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत साल 2009 में एकता कपूर के सीरियल 'कितनी मोहब्बत है' से की थी. इसके बाद वो कई दूसरे टीवी और रियलिटी शो में नज़र आए.

फ़िलहाल, वो कुछ प्रोजेक्ट्स में सक्रिय हैं और उनके म्यूज़िक वीडियोज़ भी आते रहते हैं. बीबीसी हिन्दी के लिए नयनदीप रक्षित ने करण कुंद्रा से उनके करियर, रिश्ते और बिग बॉस को लेकर ख़ास बातचीत की है.

करण कुंद्रा कहते हैं कि बिग बॉस से बाहर आने के बाद लोगों का नज़रिया उनके लिए बदला है और वो बेहतर तरीक़े से समझे जाने लगे हैं.

ऐसा पूछे जाने पर कि क्या करियर और लाइफ़ के हिसाब से ये वक़्त उनका सबसे बेहतर वक़्त है?

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

करण कहते हैं, ''मैंने तो अभी शुरू भी नहीं किया है. बिग बॉस से आने के बाद निश्चित तौर पर प्यार मिला है. बिग बॉस शो का ऐसा फ़ॉर्मेट है कि वहाँ आप फे़क नहीं कर सकते हैं. कुछ दिनों में असलियत बाहर आ ही जाती है.

ये चीज़ मैंने देखी है कि लोगों का नज़रिया मेरे लिए बदला है जो बेहतर है. बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसमें या तो आप अच्छे से उसे पूरा कर लेते हैं या बिल्कुल ख़त्म हो जाते हैं.''

करण कुंद्रा का कहना है कि बिग बॉस के दौरान कई ऐसी चीज़ों पर भी विवाद हो जाता है जिसके बारे में कंटेस्टेंट को बिल्कुल आइडिया भी नहीं होता.

करण बिग बॉस के अपने अनुभव के बारे में बताते हैं, ''बिग बॉस में चिंता भी होती है कि हम लोग यहाँ क्या कर रहे हैं और बाहर उसका क्या हो रहा है हमें नहीं पता.

शुरुआत में हमारे साथ बिग बॉस में बहुत सारी ऐसी चीज़ें हुईं. हम बैठकर कुछ बात कर रहे थे, वो सामान्य बातचीत थी, लेकिन उसको अलग तरीक़े से लिया गया.''

बता दें कि बिग बॉस में करण कुंद्रा को काफ़ी पसंद किया गया था, हालाँकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ट्रोलिंग करते भी नज़र आए थे. शो में कुंद्रा तीसरे स्थान पर रहे थे. शो में तेजस्वी से उनके रिश्ते और प्रतीक सहजपाल से विवाद को ख़ूब सुर्ख़ियां मिली थीं.

ये भी पढ़ें:-

करण कुंद्रा

इमेज स्रोत, ANI

पहला टीवी शो कैसे मिला?

साल 2009 में अपना पहला टीवी शो हासिल करने वाले करण कुंद्रा के टेलीविज़न डेब्यू की कहानी दिलचस्प है. वो बताते हैं कि उन्हें एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफ़िल्म्स की तरफ़ से कॉल आई थी और उन्हें लगा कि ये फ़ेक कॉल है.

करण कहते हैं, ''मुझे लगा था कि ये फ़्रॉड कॉल है. ऐसा लगा कि एकता कपूर मुझे कॉल क्यों करेंगी. मैं बिज़नेस बैकग्राउंड से था. मैंने कॉल सेंटर शुरू किया था. मेरे दोस्त अलग-अलग चीज़ों में थे.

हम लोग बायोग्राफी पढ़ते थे. कई बार उसमें एकता कपूर का नाम आता था. उस समय वो क़रीब 32 साल की रही होंगी और उस उम्र में इंडियन टीवी क्वीन बनना बड़ी बात है. तो मुझे लगा कि ऐसे में एकता कपूर मुझे कॉल क्यों करेंगी और बॉम्बे में क्या एक्टर्स की कमी है? और मुझे एक्टिंग आती भी नहीं और मैं पंजाब में बैठा हुआ हूँ, लेकिन मैंने रिस्क लिया.''

इसके बाद जब एक बार करण कुंद्रा मुंबई पहुँचे तो उन्होंने एकता कपूर के साथ लंबा काम किया.

बिग बॉस सीज़न 15 का ख़िताब तेजस्वी प्रकाश ने जीता था

इमेज स्रोत, COLORS PR

इमेज कैप्शन, बिग बॉस सीज़न 15 का ख़िताब तेजस्वी प्रकाश ने जीता था

इंडस्ट्री में 'गॉडफादर'

करण कुंद्रा कहते हैं कि उनका कोई गॉडफ़ादर नहीं रहा, लेकिन वो कुछ लोगों के गॉडफ़ादर ज़रूर बनेंगे. करण कुंद्रा का मानना है कि इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत सारे-उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन सबसे अहम है सफ़र.

वो कहते हैं, ''मेरे लिए सफ़र, मंज़िल से ज़्यादा मायने रखता है. उतार-चढ़ाव नहीं होंगे तो आपका कैरेक्टर नहीं बन सकेगा. कोई चीज़ आसानी से मिल जाए उसका मज़ा नहीं आता.

मेरे पास कोई गॉडफ़ादर नहीं था, लेकिन मैं गॉडफ़ादर बनना चाहूँगा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई मुझे मार्गदर्शन के लिए नहीं है, मुझे गाइड करने के लिए बहुत से लोग हैं.''

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर वो कहते हैं कि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो ऐसे हैं कि आप कुछ भी कर लीजिए वो ख़ामियां निकालेंगे ही.

करण कुंद्रा का मानना है, ''ये ऐसे लोग हैं जो आपसे नफ़रत करते हैं. जैसे कोई बनारस में बैठकर आपसे नफ़रत कर रहा है जिसका आपसे कुछ लेना-देना नहीं है और आप उसे जानते भी नहीं हैं. आप कुछ भी कर लीजिए वो नफ़रत करते हैं.''

करण कुंद्रा कहते हैं कि वो ऐसी आलोचनाओं की परवाह नहीं करते हैं क्योंकि ये सार्वजनिक जीवन उन्होंने ख़ुद चुना है और पब्लिसिटी में नज़रिया तो बनता ही है.

ऐसी ट्रोलिंग और आलोचनाओं पर परिवार की प्रतिक्रिया कैसी होती है? इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा कहते हैं कि उनका फ़ैमिली बैकग्राउंड ऐसा है जो इस इंडस्ट्री को समझता है.

वो कहते हैं, ''मेरे परिवार को ऐसी चीज़ें परेशान नहीं करती हैं. मेरे मम्मी-पापा यहाँ रहे हैं, वो बहुत सारे इंडस्ट्री के लोगों को जानते हैं. जब मैंने अपने पिता को एक्टिंग के बारे में बताया कि मैं ये करने जा रहा हूँ तो उन्होंने कहा था कि बिज़नेस में आपके पैशन और जुनून की वजह से बिज़नेस तो आगे बढ़ जाता है, लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है.''

ये भी पढ़ें:-

करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश

इमेज स्रोत, Prodip Guha/Getty Images

इमेज कैप्शन, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

तेजस्वी के साथ रिश्ते पर क्या बोले करण?

करण और तेजस्वी कब शादी करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में करण कुंद्रा कुछ साफ़-साफ़ नहीं कहते हैं.

वो कहते हैं, ''मैं आज में जीता हूँ, पुरानी चीज़ें याद हैं, आगे जो होने वाला है वो हो सकता है या नहीं भी हो सकता है तो मैं आज में भरोसा करता हूँ.

मैं और तेजस्वी इसके बारे में बात करते हैं. मैं एक बार तेजस्वी को यही बोल रहा था कि हम यहाँ इस वक़्त में जी रहे हैं, और हमें कुछ पता नहीं है कि भविष्य में क्या होगा.

तो उसे सोच कर मैं आज को ख़राब नहीं करूंगा. आपके पास अपना करियर है, मेरे पास अपना करियर है, अभी क्या अहम है उस पर हम आज सोचेंगे. आगे के बारे में ज़्यादा नहीं.''

करण-तेजस्वी को एक दूसरे में क्या पसंद है और किस चीज़ को वो बर्दाश्त करते हैं?

इस सवाल के जवाब में करण कहते हैं कि तेजस्वी और वो एक-दूसरे को बेहद पसंद भी करते हैं और बर्दाश्त भी करते हैं.

वो कहते हैं, ''परफ़ेक्ट कपल कौन होता है? जो फ़िल्मों में दिखाए जाते हैं? ऐसा नहीं है, परफ़ेक्ट कपल वो होते हैं जिनमें थोड़ी बहुत लड़ाइयाँ होती हैं, इनसिक्योरिटी होती है, प्यार होता है, जिनमें डर होता है, जिनकी फ़िक्र होती है, एक-दूसरे के बिना रहा नहीं जाता है. ये होती है परफ़ेक्ट लव स्टोरी. हम अपनी दुनिया में परफ़ेक्ट लव स्टोरी हैं.''

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)