बिग बॉस में साजिद ख़ान के जाने को लेकर बवाल, #Metoo के आरोपों से हैं घिरे

इमेज स्रोत, Hindustan Times
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' की शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में शो से जुड़े सभी प्रतियोगियों को बिग बॉस के घर भेजा गया. इस बार जहाँ शो में कई टीवी कलाकारों ने हिस्सा लिया हैं, वहीं निर्देशक और बेहद लोकप्रिय डांस डायरेक्टर फ़राह ख़ान के भाई साजिद ख़ान भी इस बार बिग बॉस के घर में नज़र आ रहे हैं.
साजिद ख़ान एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनका पीछा विवादों ने कभी नहीं छोड़ा. 2018 में #Metoo के तहत साजिद खान पर गंभीर आरोप लगे थे. उनके ख़िलाफ़ कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने अपनी आवाज़ उठाई थी, जिसके चलते उन्हें अपनी फ़िल्म हाउसफुल 4 से अपना नाम हटाना पड़ा था.
बीते तीन साल से किसी भी प्रोजेक्ट के साथ साजिद ख़ान का नाम नहीं जुड़ा, लेकिन हाल में बिग बॉस के घर साजिद ख़ान को देख कई लोगों ने बिग बॉस सीजन पर आपत्ति जताते हुए शो पर सवाल उठाए हैं.
बिग बॉस सीजन16 में साजिद ख़ान को शामिल करने को लेकर इस शो के निर्माताओं को सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. लोग ये भी कह रहे हैं कि निर्माता कैसे #Metoo जैसे गंभीर आरोपों को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.
जानी मानी सिंगर सोना मोहपात्रा ने साजिद ख़ान के शो में हिस्सा लेने पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की हैं. उन्होंने साजिद पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया- यह साजिद ख़ान हैं, जो एक रियालिटी टीवी शो में नज़र आ रहे हैं. अनु मलिक और कैलाश खेर भी म्यूजिक रियालिटी शो को जज कर रहे हैं. इन सभी के ख़िलाफ़ कई महिलाओं ने #Metoo का आरोप लगाया था."
जानी मानी एंकर और सोशल मीडिया क्रिएटर जेनिस सिक्वेरा ने भी साजिद ख़ान को इस तरह नेशनल टेलीविज़न शो बिग बॉस में एंट्री को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है.
जेनिस सिक्वेरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्टियों में महिलाओं के साथ बदसलूकी करते थे, महिला अभिनेत्रियों को कास्टिंग के नाम पर न्यूड तस्वीरें भेजने को कहा करते थे. अपनी महिला स्टाफ़ को पोर्न वीडियोज दिखाया करते थे. ये ही सब चीज़े हैं जो उन्हें कंटेस्टेंट बनाती हैं.
हालाँकि कश्मीरा शाह ने ट्वीट कर साजिद ख़ान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है और उन्हें दूसरा मौक़ा देने की बात कही है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि साजिद ख़ान की ईमानदारी ने उन्हें प्रभावित किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल ने भी कार्यक्रम के दौरान ही अपने वीडियो संदेश में साजिद ख़ान के बारे में कहा कि वे उनके लिए काफ़ी ख़ुश हैं. सलमान ख़ान ने बिग बॉस 16 के पहले दिन शहनाज़ गिल का वीडियो संदेश दिखाया था, जिसमें शहनाज़ ने साजिद ख़ान के बारे में कहा- आपने हमेशा अपने स्क्रिप्ट से लोगों को हँसाया है. आप मुस्कान फैलाइए और किसी से लड़िए मत.
साजिद ख़ान ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले सलमान ख़ान से बातचीत में ये तो कहा कि कैसे उनसे हाउसफुल-4 का क्रेडिट ले लिया गया था. लेकिन उन्होंने #Metoo का कोई ज़िक्र नहीं किया. हालाँकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि लोगों को उनकी नाकामी बर्बाद करती है, लेकिन उनके मामले में सफलता ने उन्हें बर्बाद कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
2018 में साजिद ख़ान के ख़िलाफ़ गंभीर आरोप लगे थे. कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने सामने आकर ये बताया था कि कैसे साजिद ख़ान ने उनके साथ बदसलूकी की थी. इन आरोपों के आधार पर ही द इंडियन फ़िल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने उनके फ़िल्म का निर्देशन करने पर पाबंदी लगा दी थी.
हालाँकि एक साल बाद ही ये प्रतिबंध हटा लिया गया था.
साज़िद का करियर

इमेज स्रोत, STRDEL
साजिद ख़ान का नाम चर्चित निर्देशकों में रहा है. साजिद ने कई बड़ी फ़िल्मों का निर्देशन किया जैसे- डरना ज़रूरी है, हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल 2 जैसी सुपरहिट फ़िल्मों का निर्देशन किया.
हालाँकि उनकी फ़िल्म हमशक्ल और हिम्मतवाला बड़ी फ़्लॉप साबित हुई थी. कहा जाता है कि हिंदी फ़िल्मों के इतिहास में ये दोनों ही फ़िल्में सबसे ख़राब फ़िल्मों में गिनी जाती हैं.
हिम्मतवाला के इस तरह फ़्लॉप होने के बाद अभिनेता अजय देवगन ने उनसे दूरी बना ली और कभी उनके साथ कोई काम नहीं किया.
साजिद ख़ान की निजी ज़िंदगी भी विवादों से भरी रही है. साजिद ख़ान, डायरेक्टर और कोरियोग्राफ़र फराह ख़ान के छोटे भाई हैं. साजिद जब महज़ छह साल के थे तभी उनके माता-पिता अलग-अलग हो गए थे.
साजिद और फ़राह के पिता कामरान ख़ान एक फ़िल्ममेकर थे, लेकिन लगातार नाकामी के कारण उन्होंने शराब पीनी शुरू कर दी और इससे उनका लिवर ख़राब हो गया और फिर उनकी मृत्यु हो गई.
उस समय साजिद की उम्र 14 साल की थी. दोनों भाई बहनों का बचपन बेहद ग़रीबी में गुज़रा था. कई मुसीबते झेलने के बाद भी दोनों भाई-बहन ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई. साजिद ख़ान से ज़्यादा नाम और शोहरत उनकी बड़ी बहन फरहा ख़ान ने कमाई. एक्ट्रेसेस हनी ईरानी और डेजी ईरानी साजिद ख़ान और फरहा ख़ान की आंटी हैं.
टीवी होस्ट के रूप में शुरुआत

इमेज स्रोत, Hindustan Times
साजिद ख़ान जब कॉलेज में पढ़ते थे, तो वे पार्टियों और इवेंट्स में डीजे का काम किया करते थे. जिससे उनका गुज़ारा होता था. साजिद ख़ान ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी होस्ट के रूप में किया था.
साल 1995 में उन्होंने टीवी शो 'मैं भी डिटेक्टिव' को होस्ट किया था. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक काउंटडाउन शो 'इक्के पे इक्का' होस्ट किया था. यह टीवी पर सबसे ज़्यादा समय तक चलने वाले काउंटडाउन शो के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है.
साजिद ख़ान ने अपनी क़िस्मत एक्टिंग में भी आज़माई. 1997 में आए टीवी शो 'कहने में क्या हर्ज है' में ट्रिपल रोल प्ले किया था. यह शो 2001 तक चला था. इसके बाद साजिद ख़ान ने कुछ स्टैंडअप कॉमेडी शोज भी किए. जिसमें उन्होंने खूब नाम कमाया.
साजिद ख़ान ने 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' और डांस शो 'नच बलिए' के पाँचवे और छठे सीजन को जज भी किया था. साजिद ख़ान ने कुछ फ़िल्मों जैसे 'झूठ बोले कौआ काटे', 'मैं हूँ ना', 'मुझसे शादी करोगी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी एक्टिंग भी की है.
यौन शोषण का आरोप

इमेज स्रोत, STR
इंडस्ट्री में साजिद ने जितना नाम कमाया, उतना ही वो बदनाम भी हुए. कभी वो अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे, तो कभी दूसरे निर्देशकों की फ़िल्मों पर कमेंट कर के उन्हें नाराज़ किया.
#Metoo मूवमेंट के बाद साजिद ख़ान के करियर को बहुत बड़ा झटका लगा. अभिनेत्री सलोनी चोपड़ा, प्रियंका बोस, अहना कुमरा, मंदना करीमी जैसी कई अभिनेत्रियों और मॉडल्स ने साजिद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
इतना ही नहीं कई और एक्ट्रेसेस ने भी साजिद ख़ान के बारे में कहा था कि उनका व्यवहार महिलाओं के साथ अजीब होता था. अभिनेत्री बिपासा बसु ने एक बार एक अखबारसे बातचीत में कहा था कि साजिद ख़ान का सेट पर महिलाओं के प्रति व्यवहार बहुत ही अजीब होता है, जो किसी को भी परेशान करेगा.
उन्होंने कहा था कि साजिद गंदे जोक्स करते हैं और महिलाओं के प्रति वो असभ्य हैं. इतना ही नहीं दीया मिर्ज़ा ने कहा था कि साजिद काफ़ी बदतमीज़ किस्म का शख़्स है और महिलाओं से भद्दे मज़ाक करने वाले व्यक्ति हैं. साजिद के ख़िलाफ़ नौ महिलाएँ सामने आई थी, जिन्होंने अपनी आवाज़ उठाई थी.
जाने माने वरिष्ठ पत्रकार अजय ब्रह्मात्मज कहते हैं कि साजिद न अगली कतार वाले अभिनेता रहे और न ही निर्देशक.
उन्होंने कहा- अपनी कॉमेडी फ़िल्में वो करते रहे और उसमें उन्हें थोड़ी बहुत सफलता उनको मिल गई. जब वह टीवी पर आते थे, होस्ट के तौर पर तो अपनी विट्स की वजह से उन्होंने अच्छा कमाल किया. अच्छा परफॉर्म भी किया. लेकिन डायरेक्टर के तौर पर उनकी हाउसफुल मूवी आई थी, जो ठीक-ठाक चली. उससे पहले हमशक्ल आई थी. हमशक्ल बुरी फ़िल्म थी. और हाउसफ़ुल वगैरह चलती रही. उनको कभी औसत निर्देशक भी नहीं माना गया. इंडस्ट्री में तो किसी ने नही माना, भले ऑडियंस मज़ा लेती रही.
#Metoo के आरोपों पर उन्होंने कहा- #Metoo के आरोपों से वो अभी तक निकल भी नहीं पाए. भले #Metoo का आंदोलन दब गया पर जिस पर ये आरोप लग गए, वो नहीं बच सके. मुझे नहीं लगता कि साजिद ख़ान का ऐसा बहुत बड़ा कोई करियर रहा है. बिग बॉस वगैरह में ऐसे ही ऐक्टर्स को पकडते हैं जो थोड़े बहुत कंट्रोवर्शियल हों. बिग बॉस का अपना एक शो है और वो उसके आधार पर वह चल रहे हैं. लेकिन कई बार देखा भी गया कि बहुत सारे विरोध होने की वजह से कंटेस्टेंट को हटाया भी गया है. अब साजिद ख़ान का भी विरोध हो रहा है.
अब साजिद ख़ान बिग बॉस में हैं. देखना होगा कि वे शो के ज़रिए क्या #Metoo के आरोपों पर भी कुछ कहेंगे या नहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















