बिग बॉस के घर में 16 सालों में पहली बार हो रहे हैं बड़े बदलाव

सलमान ख़ान, बिग बॉस 16

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से

बिग बॉस भारतीय टेलीविज़न के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शो में से एक रहा है. बिग बॉस शो की शुरुआत 2006 में हुई थी. बिग बॉस का सीज़न-16 शनिवार से शुरू हो गया है जिसे अभिनेता सलमान ख़ान होस्ट कर रहे हैं.

सलमान ख़ान साल 2010 में पहली बार बिग बॉस के होस्ट बने थे. वो चौथा सीज़न था. सलमान ख़ान का यह सफ़र अब भी जारी है.

बिग बॉस एक अंग्रेज़ी शो 'बिग ब्रदर' से प्रेरित है और इस शो के पहले होस्ट थे अभिनेता अरशद वारसी.

अरशद वारसी के बाद बिग बॉस सीज़न की दूसरी होस्ट बनी थीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी.

अमिताभ बच्चन भी बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं. वे सीज़न-3 के होस्ट थे.

बिग बॉस के घर में प्रतियोगियों के बीच घमासान लड़ाइयां होती हैं. इस वजह से यह शो कई बार विवादों में भी रहा है.

इस बार बिग बॉस में 13 प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं. ये भी कहा जा रहा है कि शो में बहुत कुछ नए अंदाज़ में दिखेगा.

आइए जानते हैं कि बिग बॉस सीज़न-16 शुरू होने से पहले ही इतनी सुर्ख़ियां किन वजहों से बटोर रहा है.

अब्दू रोज़िक के साथ सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

इमेज कैप्शन, अब्दू रोज़िक के साथ सलमान ख़ान

वीकेंड का वार

बिग बॉस सीज़न-16, एक अक्टूबर (शनिवार) को रात साढ़े नौ बजे से शुरू हो गया.

बीते सीजन की तुलना में इस बार पहला बदलाव ये है कि इसमें 'वीकेंड का वार' के दिन बदल गए हैं.

बिग बॉस का सबसे स्पेशल एपिसोड 'वीकेंड का वार' ही होता है. ये वो दिन होता है जब एपिसोड में सलमान ख़ान आते हैं और वो पूरे हफ़्ते के दौरान इसमें शामिल लोगों की हरकतों को देखते हुए उनकी क्लास लगाते हैं.

सलमान ख़ान कई बार प्रतियोगियों से मिलने घर के अंदर भी जाते हैं.

उनसे उनके सफ़र के बारे में बात करते हैं लेकिन बिग बॉस के घर पहुंच कर उनकी क्लास लगाने से भी सलमान ख़ान नहीं चूकते हैं.

पिछले 12 सालों में हम सभी ने 'वीकेंड का वार' शनिवार-रविवार को आते देखा है, लेकिन इस बार यह एपिसोड शुक्रवार-शनिवार को रात साढ़े नौ बजे प्रसारित होगा.

ख़बर है कि इस बार सलमान ख़ान प्रतियोगियों के साथ ज़्यादा समय बिताएंगे.

सलमान ख़ान, बिग बॉस 16

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

इस बार कोई नियम नहीं होगा

बिग बॉस सीज़न में हर बार कुछ नए नियम बनाए जाते रहें हैं जिन्हें सभी प्रतियोगियों को मानना पड़ता है.

लेकिन बिग बॉस के प्रतियोगी इन नियमों को आसानी से तोड़ते हुए भी देखे जाते हैं.

जिसके लिए उन्हें सज़ा भी मिलती रही है. लेकिन इस बार नियमों को लेकर बिग बॉस ने कुछ और ही फ़ैसला किया है.

सलमान ख़ान ने पत्रकारों से बात करते हुए इसका ज़िक्र किया था. सलमान ने कहा था, "नया रूल यही है कि इस बार कोई रूल नहीं है."

सलमान ख़ान, बिग बॉस 16

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

इमेज कैप्शन, ताजिकिस्तान के परफ़ॉर्मर अब्दू रोज़िक के साथ सलमान ख़ान

इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे गेम

हाल ही में एक प्रोमो आया था जिसमें कहा गया था कि 'गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस ख़ुद खेलेगा'.

दर्शकों के बीच बिग बॉस की आवाज़ को लेकर एक ख़ासी जिज्ञासा है. पिछले 15 सालों से वो सिर्फ़ बिग बॉस की आवाज़ ही सुनते आए हैं लेकिन देखने का मौका आज तक नहीं मिला.

15 साल से बिग बॉस ने सबका खेल देखा. लेकिन इस बार बिग बॉस अपना खेल दिखाएंगे.

शो के प्रोमो की कुछ लाइन है, "सुबह होगी पर आसमान में चांद दिखेगा. ग्रैविटी उड़ेगी हवा में. घोड़ा भी अब सीधी चाल चलेगा. परछाई भी छोड़ेगी साथ, खेलेगी अपना खेल. क्योंकि इस बार बिग बॉस ख़ुद खेलेंगे."

बताया जा रहा है कि प्रतियोगियों के साथ बिग बॉस भी खेलते नज़र आएंगे.

बिग बॉस-8 के दौरान सलमान ख़ान जैकलीन फर्नांडीस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिग बॉस-8 के दौरान सलमान ख़ान जैकलीन फर्नांडीस

बिग बॉस हाउस में होंगे चार कमरे

जाने माने निर्देशक और निर्माता उमंग कुमार पिछले काई साल से बिग बॉस हाउस को डिज़ाइन कर रहे हैं. हर बार बिग बॉस के घर को कुछ नए थीम के साथ तैयार किया जाता रहा है. इस बार बिग बॉस के घर की थीम है 'सर्कस'.

पहले जहाँ बिग बॉस में सिर्फ़ दो ही कमरे हुआ करते थे वहीं इस बार चार कमरे होंगे और इन सभी कमरों को नाम भी दिया गया है. ये हैं 'फ़ायर रूम', 'ब्लैक ऐंड व्हाइट रूम', 'कार्ड्स रूम' और 'विंटेज रूम'.

चारों कमरों में क्या-क्या होने वाला है, इसके लिए आपको शो शुरू होने तक का इंतज़ार करना होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन चारों कमरों में जाने के लिए प्रतिभागियों को टास्क करने होंगे, तभी वह इनमें से एक रूम में अपना बेड ले पाएंगे.

सलमान ख़ान, बिग बॉस, big boss

इमेज स्रोत, Getty Images

फ़ैन्स के साथ प्रतिभागी कर पाएंगे बातचीत

'वीकेंड का वार' हर बार शनिवार और रविवार को आया करता था लेकिन अब इसकी जगह रविवार के दिन बिग बॉस में स्पेशल एपिसोड रखा गया है.

स्पेशल एपिसोड का नाम है 'इंट्रेक्टिव इंडिया एपिसोड'.

इस सीज़न में हर रविवार, बिग बॉस शो के फ़ैन्स अपने चहेते प्रतियोगियों और हाउसमेट के साथ बातचीत कर पाएंगे. साथ ही अपने सवालों का जवाब माँग सकेंगे, जिससे घर में होने वाली सभी चीज़ें उन्हें समय-समय पर पता चलती रहेगी.

सलमान ख़ान, बिग बॉस 16

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

'छोटे भाईजान' बने बिग बॉस सीज़न-16 के पहले कंटेस्टेंट

ताजिकिस्तान के परफ़ॉर्मर अब्दू रोज़िक बिग बॉस सीज़न-16 के पहले कंटेस्टेंट बने हैं. सलमान ख़ान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिग बॉस के पहले कंटेस्टेंट का परिचय दिया. छोटे क़द के गायक के रूप में मशहूक अब्दू रोज़िक अपने आप को छोटा भाईजान कहकर सम्बोधित करते हैं.

हिंदी न आते हुए भी वो हिंदी फ़िल्मों के गीत गाते हैं. सलमान ख़ान की अगली फ़िल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में अब्दू रोज़िक अभिनय करते नज़र आएंगे. हिंदी फ़िल्म सितारों में उन्हें सलमान ख़ान और शाहरुख़ ख़ान बेहद पसंद हैं.

दर्शकों से अपील करते हुए अब्दू रोज़िक कहते हैं, "मैं बहुत उत्साहित हूँ बिग बॉस के घर जाने के लिए. मुझे प्यार दीजिए, वोट दीजिए और मुझसे झगड़ा न कीजिए."

अपनी मां सलमा ख़ान के साथ सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अपनी मां सलमा ख़ान के साथ सलमान ख़ान

सलमान की माँ ने छोड़ दिया था बिग बॉस देखना

दुनिया भर में बिग बॉस के फ़ैन्स की लम्बी क़तार है. दर्शक पूरा साल इंतज़ार करते हैं.

इस शो के शुरू होने का. उन लाखों करोड़ों फ़ैन्स में सलमान ख़ान की माँ सलमा ख़ान और निर्देशक निर्माता करण जौहर की माँ हीरू जौहर भी शामिल हैं.

हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए सलमान ख़ान ने कहा था कि उनकी माँ सीज़न-14 तक लगातार बिग बॉस के सभी एपिसोड देखा करती थीं पर बिग बॉस सीज़न-15 से उनका मन ऊब गया.

सलमान ख़ान के अनुसार अब उनकी माँ केवल 'वीकेंड का वार' ही देखा करती थीं. लेकिन सलमान ख़ान को उम्मीद है कि उनकी माँ इस बार का सीज़न ज़रूर पसंद करेंगी.

सलमान ख़ान, बिग बॉस 16

इमेज स्रोत, Viacom18 Media

ये दिख सकते हैं बिग बॉस के घर पर...

15 सफल सीज़न के बाद बिग बॉस सीज़न-16 कोरोना महामारी के बाद पहला सीज़न रहेगा.

संभावना है कि इस बार प्रतियोगियों में शामिल रहेंगे जाने माने निर्देशक और निर्माता साजिद ख़ान.

दूसरा नाम है टीना दत्त. वो एक पॉपुलर टीवी कलाकार हैं और उनके फ़ैन्स उन्हें धारावाहिक 'उतरन' से जानते हैं.

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के बाद एक और डांसर गोरी नागोरी इस बार बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी.

सलमान ख़ान गोरी नागोरी के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नज़र आएंगे.

चौथी कंटेस्टेंट के रूप में नज़र आ सकती हैं मिस इंडिया रनर-अप रहीं मान्या सिंह.

वीडियो कैप्शन, स्वरा भास्कर: 'मेरे करियर को बहुत नुकसान हुआ है'

उत्तर प्रदेश की रहने वाली मान्या सिंह बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं.

उनके पिता एक रिक्शा चालक हैं.

मान्या सिंह साल 2020 में 'फ़ेमिना मिस इंडिया रनर-अप' रहीं थीं और तब से वो सुर्ख़ियों में हैं.

इनके अलावा बाक़ी प्रतियोगियों में टीवी कलाकार शालीन भनोट, भोजपुरी अभिनेत्री सौंदर्य शर्मा, टीवी कलाकार निम्रित कौर अहलूवालिया, अभिनेता अंकित गुप्ता, गौतम विग और प्रियंका चौधरी के नाम सामने आ रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)