तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस सीज़न 15 की विनर, प्रतीक सहजपाल रनर अप

तेजस्वी प्रकाश को विजेता होने का एलान करते सलमान ख़ान. साथ में प्रतीक सहजपाल

इमेज स्रोत, Colors PR

इमेज कैप्शन, तेजस्वी प्रकाश को विजेता होने का एलान करते सलमान ख़ान. साथ में प्रतीक सहजपाल
    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए

रिएलिटी शो बिग बॉस सीज़न 15 का ख़िताब टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने जीत लिया है. प्रतीक सहजपाल रनर अप रहे हैं. शो के एंकर सलमान ख़ान ने विनर के नाम की घोषणा की. तेजस्वी को विजेता ट्रॉफ़ी के साथ 40 लाख की इनामी राशि मिली.

बिग बॉस सीज़न 15 के फ़ाइनल में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के साथ करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट ख़िताब के लिए मुक़ाबला कर रहे थे. तीसरे नंबर पर करण कुंद्रा रहे. हर बार की तरह इस बार भी प्राइज़ मनी लेकर ख़ुद से छोड़ देने का विकल्प टॉप-5 प्रतिभागियों को मिला था. निशांत भट्ट ने ये विकल्प चुना.

इस सीज़न में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में रहीं. शमिता शेट्टी से उनकी अनबन और करण कुंद्रा को लेकर तेजस्वी और शमिता शेट्टी के बीच का विवाद भी शो में छाया हुआ था.

कलर्स टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले बिग बॉस के इस सीज़न से पहले एक बिग बॉस ओटीटी रिएलिटी शो भी वूट एप पर दिखाया गया था. शो के टॉप-5 में से तीन शमिता, प्रतीक और निशांत बिग बॉस ओटीटी में भी हिस्सा ले चुके हैं. तीनों की ही दोस्ती की इस सीज़न में ख़ूब चर्चा हुई है

अपने मां पिता के साथ तेजस्वी प्रकाश

इमेज स्रोत, Colors PR

इमेज कैप्शन, अपने मां पिता के साथ तेजस्वी प्रकाश

कौन हैं तेजस्वी प्रकाश?

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर में क़रीब 4 महीने तक रहीं. इन 4 महीनों में घर के बाक़ी सदस्यों के साथ कभी अच्छी दोस्ती हुई तो कभी ख़ूब अनबन भी रही.

मुंबई में जन्मीं और पली-बढ़ी तेजस्वी प्रकाश बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की ग्रेजुएट हैं. 29 साल की अभिनेत्री और मॉडल तेजस्वी को उनके प्रशंसक 'स्टार प्लस' पर 2018 में प्रसारित सीरियल 'कर्ण संगिनी' में उर्वी की भूमिका के लिए जानते हैं.

इसके अलावा उन्हें 'ख़तरों के खिलाड़ी' सीज़न 10 के लिए भी काफ़ी नोटिस किया गया था. वैसे उन्होंने कई और भी धारावाहिकों में काम किया. लेकिन उन्हें सबसे अधिक शोहरत रियलिटी शोज़ 'ख़तरों के खिलाड़ी' और बिग बॉस से ही मिली.

बहुत कम लोग जानते हैं कि तेजस्वी के पिता प्रकाश वायंगंकर एक गायक हैं जो दुबई में रहते हैं.

विजेता ट्रॉफ़ी के साथ तेजस्वी प्रकाश

इमेज स्रोत, Colors PR

इमेज कैप्शन, विजेता ट्रॉफ़ी के साथ तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी की जीत की दुआएं कर रहे थे प्रशंसक

सलमान ख़ान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो के ग्रैंड फ़ाइनल शुरू होने के पहले से ही तेजस्वी के फैंस ट्विटर पर तेजस्वी के सपोर्ट में लगातार ट्वीट कर रहे थे.

लोग 'विजय भव तेजस्वी' कह रहे थे और अब जब वे जीत गईं तो उनके फैंस उन पर प्यार और आशीर्वाद लुटा रहे हैं. बिग बॉस के घर में उनके सबसे क़रीबी मित्र रहे अभिनेता करण कुंद्रा.

करण कुंद्रा के लिए तेजस्वी का प्यार इस शो में कई बार नज़र भी आया. एक ओर करण के साथ उनकी दोस्ती गहरी हुई, वहीं अभिनेत्री शमिता शेट्टी के साथ जमकर लड़ाई भी हुई.

तेजस्वी प्रकाश

इमेज स्रोत, Colors TV

इमेज कैप्शन, तेजस्वी प्रकाश

2017 में इनका एक सीरियल विवादों में रहा

वैसे 2017 में तेजस्वी प्रकाश के एक सीरियल 'पहरेदार पिया की' में एक दिलचस्प बात हुई थी. इसके लिए एक लाख से भी ज़्यादा लोगों ने सीरियल के निर्माताओं पर बाल विवाह को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए एक ऑनलाइन याचिका दी.

उसके बाद, सीरियल के प्रशंसकों ने भी उसे दिखाते रहने के लिए याचिका दी, जिस पर 13 हज़ार समर्थकों के साइन थे. सीरियल के समर्थकों और निर्माताओं ने यह कर उस सीरियल का बचाव किया था कि वे तो सिर्फ़ समाज की सच्चाई दिखा रहे हैं. लेकिन फिर उन्होंने इस सीरियल को बंद करने का निर्णय लिया, क्योंकि उसके प्रसारण के लिए मिला नया टाइम निर्माताओं को सही नहीं लगा.

प्रतीक सहजपाल

इमेज स्रोत, colors PR

इमेज कैप्शन, प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल कौन हैं

बिग बॉस में ऐसा पहली बार हुआ कि आख़िर तक लोगों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ट्रॉफ़ी किसके हाथ लगेगी. तेजस्वी के साथ-साथ लोगों में दिल्ली के 29 साल के प्रतीक सहजपाल भी सबके चेहते रहे.

प्रतीक पेशे से अभिनेता, मॉडल, एथलीट और फ़िटनेस ट्रेनर हैं. उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताएं जीतीं हैं. उसके बाद, 2018 में एमटीवी के 'लव स्कूल सीज़न 3' से अपने करियर की शुरुआत की. फिर वे एमटीवी के 'एस ऑफ स्पेस' में 'फ़र्स्ट रनर-अप' बने, जिससे हज़ारों युवा उनके फ़ैन बन गए.

प्रतीक ने एमटीवी रोडीज़ एक्सट्रीम के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन एक टास्क पूरा न कर पाने पर वे उसमें क्वालीफाई नहीं कर सके. वे कमाल के फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं और उनका नई दिल्ली के लिवरपूल एफ़सी युवा फ़ुटबॉल खेल शिविर में शीर्ष 10 युवा फ़ुटबॉलरों में चुनाव भी हुआ था.

प्रतीक सहजपाल ने बिग बॉस ओटीटी में भी भाग लिया था. उन्होंने कहा था कि वे बिग बॉस के इस सीज़न को सबसे ज़्यादा रेटिंग दिलवांएगे. उनके पसंदीदा अभिनेता इस बिग बॉस के होस्ट सलमान ख़ान हैं. इसलिए उन्हीं की तरह अभिनय की बुलंदियाँ हासिल करने की उनकी तमन्ना है.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

इमेज स्रोत, Colors/@BiggBoss

इमेज कैप्शन, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

करण कुंद्रा रहे तीसरे नंबर पर

जालंधर में जन्मे 37 साल के करण कुंद्रा सीज़न 15 के तीसरे विजेता रहे. वे एक फ़िल्म मेकर और टीवी ऐक्टर हैं. वैसे तो उन्होंने बहुत से टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया, पर वे ख़ास तौर पर युवाओं के प्रिय शो 'एमटीवी रोडीज़' के जज और 'एमटीवी लव स्कूल' के होस्ट के लिए जाने जाते हैं.

उन्होंने 'कितनी मोहब्बत है', 'आहट', 'तेरी मेरी लव स्टोरीज़', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे सीरियलों में लीड ऐक्टर के रोल किए हैं. बिग बॉस के घर में करण, तेजस्वी प्रकाश से प्यार का इज़हार करते कई बार दिखे.

अपनी बड़ी बहन शिल्पा के साथ शमिता शेट्टी

इमेज स्रोत, Colors PR

इमेज कैप्शन, अपनी बड़ी बहन शिल्पा के साथ शमिता शेट्टी (बैठी हुई).

शमिता शेट्टी की मौजूदगी भी दमदार रही

मैंगलुरू में जन्मी 42 साल की शमिता शेट्टी पेश से एक मॉडल, अभिनेत्री और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. वे शिल्पा शेट्टी की बहन हैं.

शमिता शेट्टी बिग बॉस के घर में एक शीर्ष प्रतियोगी रही. उनकी मौजूदगी शुरू से ही बहुत दमदार रही. बिग बॉस सीजन 15 से पहले शमिता बिग बॉस ओटीटी में भी भाग ले चुकी हैं.

कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने 2009 में बिग बॉस सीज़न 3 में भी भाग लिया था, पर 42 दिनों के बाद अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी में शामिल होने के लिए उन्होंने वो शो छोड़ दिया था.

शमिता ने 2000 में आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित यश राज फ़िल्म्स की 'मोहब्बतें' फ़िल्म से अपने करियर की शुरुआत की.

सलमान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

सीज़न 15 की कुछ औरख़ास बातें

बिग बॉस का ये सीज़न शुरुआत में काफी धीमा जा रहा था. सीज़न के दौरान ख़ुद एंकर सलमान ख़ान भी इस बात को कह चुके हैं. ''वीकेंड के वॉर'' के दौरान सलमान प्रतिभागियों को शो को रफ़्तार देने के लिए कई बार समझाते भी नज़र आए.

शो में थोड़ा और ट्वीस्ट लाने के लिए बीच सीज़न में कुछ पुराने प्रतिभागियों की भी एंट्री हुई. इनमें कई बार बिग बॉस में नज़र आ चुकी राखी सावंत, टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई और देवलीना भट्टाचार्य शामिल हैं.

शो की हाइलाइट्स की बात करें तो अभिजीत बिचकुले की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. बिचकुले बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुके हैं. शो में उनके द्वारा महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी सुर्ख़ियों में रही. सलमान ख़ान कई बार उन्हें डांटते हुए भी नज़र आए.

कई मौकों पर शो की महिला प्रतिभागियों ने ये साफ़ तौर पर ज़ाहिर किया कि अभिजीत की टिप्पणियों से उन्हें सख़्त आपत्ति है. देवलीना, शमिता के साथ अभिजीत का विवाद हुआ था. इस पर सलमान ख़ान भी अपनी राय रखते नजर आए थे.

वाइल्ड कार्ड एंट्री रश्मि देसाई और उमर रियाज़ के बीच भी करीबी दोस्ती देखी गई. वहीं प्रतीक सहजपाल का नाम पहले अकासा फिर नेहा भसीन और देवलीना भट्टाचार्य से जुड़ता रहा. हालांकि, प्रतीक हर बार किसी ''खास रिश्ते'' के होने को नकारते रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)