सिद्धार्थ मल्होत्रा करियर और कियारा पर क्या बोले?

आलिया भट्ट, वरुण धवन के साथ 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की गिनती इंडस्ट्री के 'नई-जेनेरेशन' के अच्छे कलाकारों में होती है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे कर लिए हैं. इन दस सालों में उन्होंने 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार-बार देखो' जैसी कई हिट फ़िल्में दी हैं. पिछले साल आई उनकी फ़िल्म 'शेरशाह' के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को काफी सराहा गया था.
'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से 'शेरशाह' तक के सफर और इसके बीच आई चुनौतियों पर सिद्धार्थ मल्होत्रा से बीबीसी हिन्दी के लिए नयनदीप रक्षित ने ख़ास बातचीत की.
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसे परिवार से आते हैं जिनका बॉलीवुड की दुनिया से कोई सीधा रिश्ता नहीं रहा है.
दिल्ली के रहने वाले सिद्धार्थ जब दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उनके साथ-साथ उनके घरवाले भी यही मानकर चल रहे थे कि वो आगे चलकर एमबीए ही करेंगे लेकिन सिद्धार्थ को तो एक्टिंग का शौक था.

"बचपन में अपने शौक के बारे में कभी नहीं बताया"
सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्होंने एक्टिंग के अपने शौक के बारे में बचपन में कभी किसी को नहीं बताया.
वो कहते हैं, "मैंने कभी किसी को बोला भी नहीं था कि एक्टर बनना है लेकिन मैं खुद जानता हूं कि बचपन में मैं बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर, बाल गीले करके शीशे के सामने पोज़ दिया करता था. तो बचपन से ही अंदर वो छिपा हुआ एक्टर था."
सिद्धार्थ बताते हैं कि उनके दादाजी भारतीय सेना में थे, पिता मर्चेंट नेवी में थे. ऐसे में घर में अनुशासन को ख़ास अहमियत दी जाती थी. क्रिएटिविटी पर बहुत ख़ास ध्यान किसी का नहीं रहा.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
सिद्धार्थ बताते हैं कि जब उन्होंने फिल्मों में काम करने की बात अपने घरवालों के सामने रखी तो, किसी को भरोसा ही नहीं हुआ.
"वो पूछते थे कि ऐसे कैसे कोई जा सकता है फिल्म-लाइन में. मुझे बक़ायदा कंपनी का लेटर हेड पर कॉन्ट्रैक्ट दिखाना पड़ा कि ये कंपनी मुझे बुला रही है."
सिद्धार्थ अपने इस पूरे सफर को सपने जैसा बताते हैं और कहते हैं कि अभी वो इस सपने को जी रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आंखें कभी न खुले.
सिद्धार्थ मानते हैं कि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं.

"मुंबई में किराए पर घर लेना मुश्किल था"
महज़ 21 साल की उम्र में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली से मुंबई आ गए थे.
शुरुआत में उन्होंने दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों की मदद ली.
मुंबई के बारे में सिद्धार्थ बताते हैं कि शुरुआत में उन्हें किराए का घर ढूंढने में काफी मुश्किलें हुई थीं, फिर जब घर मिल गया तो किराया देने में भी कभी-कभार अड़चन आती थीं क्योंकि शुरुआत में कमाई का कोई ज़रिया नहीं था.
सिद्धार्थ अपने अनुभव साझा करते हुए कहते हैं, "कई बार किराए का घर लेने गए तो ऐसे सवाल आते थे जैसे कि नॉनवेज खाते हो? किस कम्युनिटी से हो? एक्टर बनना चाहते हो क्या? इन सब वजहों से कई बार घर नहीं मिला."
हालांकि वो मानते हैं कि इन सब से उन्हें सीखने को कापी कुछ मिला.
वो हते हैं, "हम करियर की स्ट्रगल तो कर ही रहे थे मुंबई में रहने की भी स्ट्रगल कर रहे थे."

इमेज स्रोत, Dharma Production
"जो पहली मूवी साइन की, वो कभी आई ही नहीं"
सिद्धार्थ मल्होत्रा के फिल्मी सफर की एक और रोचक बात ये है कि उन्होंने जो पहली फ़िल्म साइन की थी वो कभी पूरी ही नहीं हो पाई.
वो बताते हैं कि उस फ़िल्म का कॉन्ट्रेक्ट साइन हो चुका था और फिल्म से जुड़ी सारी तैयारियां भी हो चुकी थीं लेकिन हर बार डेट आगे बढ़ जाती थी.
इस दौर के बारे में सिद्धार्थ बताते हैं, "मैं उतावला था, डांस-एक्टिंग सीख रहा था, बॉडी बना रहा था. फिर लगने लगा कि ये समय ज़्यादा अहम है. फिर प्रोड्यूसर से बोलकर आ गया कि अब कॉन्ट्रेक्ट ख़त्म करते हैं. उन्होंने कहा कि तुम कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हो क्योंकि हमने तुम पर खर्च किया है. लेकिन मैंने कहा कि ये समय मेरे लिए ज़्यादा अहम है. मैंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ ये कहा था और ये बोलकर चला आया."
सिद्धार्थ मल्होत्रा खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' जैसी फ़िल्म से डेब्यू करने का मौक़ा मिला.
बता दें कि नए सितारों को लॉन्च करने के लिए मशहूर करण जौहर ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' बनाई थी.

"मैं हार नहीं मानता"
सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर में कुछ फ्लॉप फ़िल्में भी शामिल हैं.
अगर किसी कलाकार की दो-तीन फ़िल्में ना चलें तो आलोचना शुरू हो जाती है, लोग कयास लगाने लगता हैं. इन सब पर सिद्धार्थ क्या सोचते हैं?
इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि ये सब चीज़ें कई बार मेंटल हेल्थ के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं. लेकिन हर एक्टर के करियर में ऐसा समय आता है, किसी भी एक्टर की 100% फिल्में हिट नहीं हो सकती.
सिद्धार्थ कहते हैं, "इन सबके बावजूद ऑडिएंस का प्यार है तभी मैं यहाँ हूँ. अगर लोग पसंद नहीं करते तो मैं यहां नहीं होता."
सिद्धार्थ शादी कब करेंगे?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जोड़ी लगातार सुर्खियों में बनी रहती है.
सिद्धार्थ भी कहते हैं कि वो 'सिंगल' नहीं हैं, ऐसे में शादी कब होगी?
इस सवाल के जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं कि शादी पर उनको भरोसा है लेकिन फिलहाल वो उस बारे में नहीं सोच रहे हैं.
सिद्धार्थ ने अपनी ख्वाहिश जताते हुए कहा कि वो कियारा के साथ एक रोमांटिक फिल्म करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















