दीपेश भान: 'भाबी जी घर पर हैं' का मलखान जो हँसाते-हँसाते सबको रुला गया...

इमेज स्रोत, Deepesh Bhan
- Author, मधु पाल
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, मुंबई से
छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले अभिनेता दीपेश भान की निधन की ख़बर पर एंटरटेनमेंट जगत के बहुत से लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
अभिनेता दीपेश भान 41 साल के थे. 'भाबी जी घर पर हैं' में दर्शकों को उनका मलखान का किरदार को बहुत पसंद आता था. उनकी कॉमेडी सबको हँसने पर मजबूर कर देती थी.
उनके दोस्त सलीम ज़ैदी उर्फ़ टिल्लू के मुताबिक दीपेश भान की मौत का कारण अभी तो साफ़ नहीं हो सका है लेकिन आज यानी शनिवार की सुबह जब वो क्रिकेट खेल रहे थे, तभी वह अचानक से गिर गए.
उनकी नाक से ख़ून आ रहा था, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
11 मई, 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. दीपेश अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखते थे. अपनी सोसाइटी में हर रोज़ क्रिकेट खेलने का उनका नियम था.
उनका इस तरह से चले जाना, दीपेश के परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है. 8 महीने पहले ही दीपेश की माँ की मृत्यु हुई थी और अब वो अपने पीछे पत्नी और 18 महीने का बच्चा पीछे छोड़ गए हैं.

इमेज स्रोत, Bhabi Ji Ghar Par Hain
शुरुआती दिनों में काम की तलाश में लगाए कई चक्कर
दीपेश भान दिल्ली के रहने वाले थे और एक्टिंग करियर में अपना नाम बनाने के लिए 16 साल पहले मुंबई आए थे. दीपेश के शुरुआती दिन मुंबई में बहुत मुश्किल से बीते.
शुरू-शुरू में उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री और मुंबई की सड़कों के खूब चक्कर लगाए. एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो के घूमने के बावजूद भी काम मिलना बड़ी चुनौती थी.
लगातार प्रयास करने के बाद उन्हें सब टीवी के शो 'एफआईआर' में मौका मिला जिसमें उन्हें हवलदार की भूमिका मिली.
उस शो से उन्हें थोड़ी बहुत लोकप्रियता मिली लेकिन असली पहचान एंड टीवी के शो 'भाबी जी घर पर हैं' में मलखान के किरदार से मिली.
इस शो में वो एक नौजवान बेरोज़गार का किरदार निभाते हैं जो मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ मज़ाक मस्ती करता रहता है और उसे और उसके बेरोज़गार दोस्तों को नौकरी की तलाश है.

इमेज स्रोत, Deepesh Bhan
दीपेश भान के इस लोफर टाइप युवक के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. उनकी एक्टिंग दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कामयाब रही. दीपेश पिछले सात सालों से मलखान का किरदार निभा रहे थे.
दीपेश ने 2018 में बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टिंग का ख्याल बचपन से ही था.
उन्होंने कहा था, "शादियों और पाटियों में जो बच्चे नाचने और मस्ती करने में खुराफाती दिमाग लगाते हैं, बचपन में मैं भी कुछ ऐसा ही किया करता था. मोहल्ले में किसकी शादी हो रही है ये पता नहीं होता था लेकिन डांस करने के लिए स्टेज पर घर से भाग कर जाया करते थे."
"बड़े भैया और मोहल्ले के लोग मुझे मिमिक्री करने को कहा करते थे तो मैं आमिर खान, सन्नी देओल, राज कपूर, राज कुमार, संजय दत्त जैसे कई बड़े एक्टर्स की मिमिक्री किया करता था. तब सब तारीफ करते थे और कहते थे तुम मुंबई जाओ और एक्टिंग के लिए कोशिश करो. मुझे भी शौक था, इसलिए दिल्ली से मुंबई आया और स्ट्रगल के बाद अब मंज़िल मिली है."
दीपेश बहुत कुछ करना चाहते थे, लेकिन अब उनके सारे सपने अधूरे रह गए.

इमेज स्रोत, Bhabi Ji Ghar Par Hain
अभिनेता आमिर ख़ान के साथ किया था काम
अभिनेता दीपेश भान ना केवल टीवी बल्कि ऐड फ़िल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं.
उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक ऐड फिल्म में काम किया था.
इसके अलावा दीपेश फिल्म 'फालतू उटपटांग चटपटी कहानी' में भी अभिनय कर चुके हैं.
इतना ही नहीं दीपेश 'कॉमेडी का किंग कौन', 'कॉमेडी क्लब', 'भूतवाला', 'एफआईआर' समेत कई शो में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Salim Zaidi
'वो ज़िंदगी भर याद रहेगा ऐसा दोस्त था'
अभिनेता दीपेश भान के बेहद करीबी मित्र और सह कलाकार सलीम ज़ैदी 'भाभी जी घर पर हैं' में टिल्लू का किरदार निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि दीपेश अब हमारे बीच नहीं है. सेट पर काम के साथ-साथ बहुत मस्ती किया करते थे. जब भी सेट पर खाली समय मिलता था तो हम खूब सारे गाने गाते थे, इंस्टाग्राम के लिए रील बनाया करते थे, एक दूसरे की टांग खींचना, मिमिक्री करना, ये सब करते थे. दीपेश बहुत अच्छा एक्टर होने के साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे."
"जब भी में उनसे मशविरा मांगता था, वो मुझे बहुत नसीहतें भी देते थे क्योंकि वो मुझसे उम्र में बड़े थे. लेकिन हम बहुत पक्के दोस्त थे और ज़िंदगी भर रहेंगे. वो बहुत क्रिएटिव भी थे. वो सभी से बहुत प्यार करते थे. ये सब कैसे हो गया, अभी तक समझ नहीं पा रहा हूँ. ये एक ऐसा दुख है जो ज़िंदगी भर मेरे साथ रहेगा."
"दीपेश के माता-पिता का निधन हो गया था. उनके परिवार में भाई और बहन हैं जो दिल्ली में रहते हैं और यहां मुंबई में उनकी पत्नी नेहा और उनका 18 महीने का बेटा जो अब अकेले हो गए हैं. उन्हें परिवार से बेहद प्यार था. अक्सर सेट पर वो अपने बच्चे का ज़िक्र करते थे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















