भाभी जी के घर पहुंचा मोदी जी का प्रचारः सोशल

इमेज स्रोत, Nidhi sinha/bbc
"हमरी भारत सरकार एक ठो उज्ज्वला योजना शुरू की है, जिसके तहत न , 5 करोड़ लोगों के घरों तक LPG कनेक्शन पहुंचने का वादा किए हैं. ई योजना के तहत एक लाख लोगों को रोज़गार भी मिलेगा. आपको पता है, अब कछु भी नामुमकिन नाही है, सब कुछ मुमकिन है. और ई सब मुमकिन वो किए हैं, जो हम सबके बीच से ही निकल कर आए हैं."
ऊपर लिखे शब्द आपको किसी एक पार्टी या सरकार के प्रचार विज्ञापन के लग रहे होंगे. लेकिन हक़ीक़त में यह डायलॉग एक टीवी सीरियल के हैं.
'भाभी जी घर पर है' सीरियल की मुख्य किरदार अंगूरी भाभी यह बातें सीरियल में अपने पति तिवारी जी से बोल रही हैं.
इसी तरह एक और सीन में तिवारी जी अपने मोहल्ले के कुछ लड़कों को शहर में गंदगी फैलाने के लिए डांट लगा रहे हैं.
उनकी यह डांट भी बड़ी खास है, उसके शब्द कुछ इस तरह से हैं.
" शर्म करो, एक वो आदमी है. जो दिन रात देश की अखंडता-स्वच्छता की बात करता है. और एक तरफ तुम लोग हो. जिन्होंने पूरे कानपुर शहर को गंदगी का गोदाम बना रखा है."
"जब कुछ साल पहले स्वच्छता अभियान की बात छिड़ी थी, तब सिर्फ जागरुकता की कमी की वजह से ये अभियान ठप्प पड़ गया था, लेकिन आज एक कर्मठ नेता की वजह से ये अभियान फिर से एक्टिव हो गया है."
" तुमको पता है स्वच्छता अभियान के तहत 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है."
"आज की हमारी सरकार पूरे जोशो-खरोश से लगी हुई है कि भारत की अखंडता और एकता को खतरा न पहुंचे."
" आज एक कर्मठ, सुशील, ज्ञानी, अतुलनीय पुरुष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं."

इमेज स्रोत, Shubhangi atre/ facebook
देश में लोक सभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में टीवी सीरियल में इस्तेमाल हो रहे ऐसे डायलॉग पर सवालिया निशान भी उठ रहे हैं.
इन डायलॉग में हालांकि किसी पार्टी का नाम नहीं लिया गया है लेकिन जिन योजनाओं का ज़िक्र किया जा रहा है और 'एक व्यक्ति' की महानता का गुणगान किया जा रहा है उससे बड़ी ही आसानी से समझा जा सकता है कि यह किसका प्रचार हो रहा है.
देश में इस समय भाजपा की सरकार है और उसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. सीरियल में सुनाई दे रही सभी योजनाएं मोदी सरकार का ही गुणगान कर रही हैं.
भाभी जी घर पर है सीरियल एंड टीवी चैनल पर आता है. 4 और 5 अप्रैल को प्रसारित किए गए इस शो में इन डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया.
ट्विटर पर एक विक्टिम गोबराय नाम से एक पैरोडी अकाउंट ने इस एपिसोड के इन दोनों सीन को ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ''कल मैंने पाया कि मोदी ने अपना प्रचार करने के लिए नई जगह ढूंढ ली है.''
इस ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट किया गया जिसमें दूसरा सीन पोस्ट हुआ, ''गुरुवार के एपिसोड में स्वच्छ भारत अभियान था तो शुक्रवार के एपिसोड में उज्जवला स्कीम की तारीफ की गई है.'
मोदी जी का प्रचार सिर्फ भाभी जी के घर तक ही सीमित नहीं है. ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक और सीरियल 'तुझसे है राब्ता' में भी मोदी सरकार की मुद्रा योजना की तारीफ की गई है.
इस सीरियल के 2 अप्रैल के एपिसोड में एक लड़की एक महिला के पास पहुंचती है और बताती है.
"मुद्रा योजना के हिसाब से आपके छोटे बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए. भारत सरकार आपको 10 लाख तक का लोन देगी."
"देश भर में 15 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों ये लोन मिला है, और उन्होंने अपनी ज़िन्दगी सुधार ली है. आप सुनकर हैरान हो जाएंगी कि इनमें से 70% औरतें हैं औरतें."
इस पर वह महिला सवाल करती है. "क्या सच में यह संभव है, अरे! पांच साल पहले ये किसी सपने से कम नहीं था."
तब वह लड़की कहती है, ''नामुमकिन है अब मुमकिन.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी इस तरह के प्रचार पर सवाल उठाए हैं. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने ट्वीट किया है, ''मोदी सरकार ने पैसे देकर प्रचार करने की हदें पार कर दी हैं और अब वे टीवी सीरियल पर भी प्रचार कर रहे हैं. 'अखंड भारत के लिए दिन रात काम करने वाले' यह लाइन स्क्रिप्ट का हिस्सा तो नहीं रही होगी. चुनाव आयोग बताए कि वह क्या कर रहा है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बेरोज़गार आनंद नामक ट्विटर हैंडल में लिखा गया है, ''भाभीजी घर पर है सीरियल में बीजेपी की उज्जवला योजना का प्रचार किया जा रहा है. क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं कुछ लोग इस प्रचार के समर्थन में भी बोल रहे हैं. चौकीदार रिशी मिश्रा ने लिखा है, ''जब देश के 600 एक्टर, प्रोड्यूसर, फ़िल्म से जुड़े लोग मोदी को वोट न करने की अपील कर सकते है. तो Bhabhiji Ghar Par Hai Serial में अगर नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके कार्यो की तारीफ हो रही है तो इससे दिक्कत क्या है?''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
ज़ी समूह के दोनों चैनल
जिन दो सीरियल में मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार देखा गया है वे दोनों ही ज़ी नेटवर्क के चैनल हैं. एक है 'एंड टीवी' और दूसरा है 'ज़ी टीवी'.
ज़ी समूह के मालिक सुभाष चंद्रा हैं. वे भाजपा के समर्थन से राज्यसभा सांसद भी हैं.
टीवी सीरियल में अपनी फ़िल्मों के प्रमोशन के लिए अभिनेता-अभिनेत्रियां हमेशा से आते रहे हैं. लेकिन किसी सरकार की योजनाओं का चुनाव से ठीक पहले प्रचार किया शायद ही पहले कभी देखा गया.
इससे पहले नमो टीवी नामक एक चैनल के प्रसारण पर भी चर्चाओं में रहा. चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक पार्टियां नमो टीवी चैनल के प्रसारण के मालिक और वह कहां से प्रसारित किया जा रहा है इस पर सवाल कर चुके हैं.
देश में आचार संहिता लागू है. इस दौरान सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी ऐसे आयोजन में नहीं किया जा सकता जिससे किसी विशेष दल को फ़ायदा पहुंचता हों. इसलिए भाभी जी के घर पर मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान आचार संहिता के दायरे में आता है या नहीं इस पर बहस जारी है.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















