लोकसभा चुनाव 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिपोर्ट कार्ड

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने साल 2014 के आम चुनावों में एक बड़ी जीत हासिल करते हुए केंद्र में सरकार बनाई थी.

अब सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर रही है. नए चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी अपना नया संकल्प पत्र भी जारी करने वाली है.

साल 2014 के बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादे कितने पूरे हुए, कितने अधूरे हैं और उनकी क्या स्थिति है, बीबीसी ने इन्हीं सवालों की पड़ताल की है.

घोषणापत्र में किए गए वादों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए हमने तीन श्रेणियां बनाई हैं.

वादा पूरा: ऐसे वादे जो पूरी तरह से निभाए गए

अब तक अधूरा: ऐसे वादे जिनको निभाने की दिशा में नई योजनाएं लाई गईं, ज़्यादा फंड मुहैया कराया गया और क़ानूनो में बदलाव किए गए. लेकिन इसके बावजूद इन पर अब भी काम जारी है.

कोई प्रगति नहीं: ऐसे वादे जिन पर सरकार ने कोई काम नहीं किया. इनमें वो वादे भी शामिल हैं जिनका सरकार ने मसौदा तो तैयार किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रद्द कर दिया.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

हमारी डेटा टीम ने हर वादे की पड़ताल कर, उसके स्टेट्स का पता लगाया.

इस प्रक्रिया में हमने संसद में पूछे गए सवाल, आधिकारिक रिपोर्ट्स और सर्वेक्षणों का अध्ययन किया. ये आंकड़ें 1 मार्च, 2019 तक के हैं.

हमने बीजेपी के साल 2014 के घोषणापत्र में किए गए 393 वादों पर गौर किया लेकिन अपने विश्लेषण में केवल 346 वादों को ही शामिल किया.

कुछ वादे दोहराए गए थे और कुछ में विश्लेषण करने जैसा कुछ नहीं था. 346 में से अधिकतर वादे गवर्नेंस की श्रेणी किए गए थे.

1 मार्च, 2019 तक सरकार ने अपने 34% वादे पूरे किए. कृषि क्षेत्र में किए गए 17 में से सिर्फ़ पांच वादे ही पूरे किए गए.

कुल दस श्रेणियों में 'अर्थव्यवस्था ' के बारे सबसे अधिक वादे पूरे किए गए. इस श्रेणी में किए गए 19 में 11 वादे पूरे किए गए.

महिलाओं के बारे में किए गए 20 में से 11 वादे पूरे किए गए. अल्पसंख्यकों के बारे में घोषणापत्र में 12 वादे थे जिनमें से 6 पूरे किए गए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)