नंबर एक पर कुंडली मार कर बैठी है 'नागिन'

नागिन

इमेज स्रोत, Colors

    • Author, सुनीता पांडेय
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

कलर्स का सबसे चर्चित धारावाहिक 'नागिन' इस हफ़्ते भी नंबर वन पर बना हुआ है.

'नागिन' अपनी स्‍टोरी लाइन और सस्‍पेंस के कारण दर्शकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है.

अक्टूबर में इस धारावाहिक का दूसरा सीज़न शुरू हुआ है, लेकिन पहले ही हफ़्ते इसकी टीआरपी नंबर वन पर पहुंच गई. धारावाहिक में शिवन्या की मौत की साजिश रची गई.

उसकी मौत के बाद बेटी शिवांगी का ख़्याल कौन रखेगा? ये चिंता उसे सता रही है. क्योंकि शिवन्या को पता है उसके कातिल अब शिवांगी के जान के दुश्मन बन जाएंगे. नागमणि पाने के लिए अब शिवांगी को रास्ते से हटाने की कोशिश की जाएगी.

लेकिन शिवांगी अपनी मां के कातिलों का पता लगाने में जुटी हैं, जो फ़िलहाल शिवन्या की मौत का जश्न मनाने में मशगूल हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कलर्स का धारावाहिक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की'. जिसमें सौम्या की मुराद पूरी हो गई है, क्योंकि हरमन उसे किन्नरों के चंगुल से छुड़ा लाया.

shakti ahsas ki

इमेज स्रोत, Colors

अब दोनों ने दुनिया से दूर एक अलग आशियाना बनाने के लिए कहीं जा छिपे हैं. हालांकि सौम्या अभी भी उस सदमे से बाहर नहीं आई है और वो हर आहट पर सहम जाती है. लेकिन उनको पकड़ने वालों ने दोनों के नाम का पर्चा छपवा दिया है.

अब देखना ये है कि दोनों के रिश्ते की नई शुरुआत पर किसका लगता है ग्रहण.

इस हफ़्ते स्टार प्लस के धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' ने टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाया है. जिसमें पीहू की वजह से रमन और इशिता की बीच फासले बढ़ने लगे हैं.

पीहू इशिता को बिल्कुल पसंद नहीं करती, यह जानने के बाद भी रमन और इशिता ने दोबारा शादी कर ली है. जिसके बारे में पता चलने पर पीहू ने आत्महत्या की कोशिश की. रमन इसका ज़िम्मेदार इशिता को ठहरा रहा है.

ये है मोहब्बतें

इमेज स्रोत, star plus

रमन पीहू को अपने साथ ले जाना चाहता है. पर इतने तमाशे के बाद क्या पीहू भल्ला हाउस जाने को तैयार होगी?

अगर बात करें रिएलिटी शो की तो इस हफ़्ते सुपर डांसर के बच्चों के डांस का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है.

सोनी चैनल के 'सुपर डांसर' ने रिएलिटी शो की रेटिंग में पहले नंबर पर कदम रख दिया है.

शो ने शुरुआत से दूसरे शोज़ को टक्कर देते हुए इस हफ़्ते नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है. वहीं कलर्स का चर्चित शो 'बिग बॉस सीज़न 10' दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

बिग बॉस में पहले ही हफ़्ते प्रियंका जग्गा को एलिमिनेट किया गया.

प्रियंका जग्गा कॉमनर केटेगरी से थी, लेकिन ख़बरों के मुताबिक़ प्रियंका बॉलीवुड में एक्टिंग करियर के लिए स्ट्रगल कर रही हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

इमेज स्रोत, Sony Sab

इस बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने कॉमेडी शो की टीआरपी लूटते हुए कपिल को पछाड़ दिया. तारक मेहता में बाल विवाह कराया जा रहा है. जहां दर्शकों को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि शादी जैसे बंधन बच्चों की समझ से परे हैं इसलिए बाल विवाह जैसी प्रथा को मिटा देना ज़रूरी है.

लेकिन कई दिनों से लोगों के बीच सुर्ख़ियों का विषय रही फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' ने कपिल से नंबर वन का ताज छीनकर इसे सबसे पीछे पहुंचा दिया. इस हफ़्ते की रेटिंग के अनुसार कलर्स टॉप टीआरपी लिस्ट में आगे है, जबकि स्टार प्लस दूसरे और ज़ीटीवी तीसरे स्थान पर हैं.

(सभी तथ्य 'बार्क' की ओर से उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं. 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)