सुशांत की मौत का मामला: 'रिया चक्रवर्ती पुलिस की निगरानी में' - बिहार पुलिस

इमेज स्रोत, @Tweet2Rhea
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एफ़आईआर करने वाले सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह अगर सीबीआई जाँच की माँग करते है तो ये मामला सीबीआई को दिया जा सकता है.
एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "राज्य सरकार मामले को मज़बूती से देख रही है, बहुत से लोगों ने सीबीआई जाँच की माँग की है, सुशांत सिंह के पिता ने केस दर्ज किया है, पुलिस का काम है उसी पर जाँच करना और आगे बढ़ना. इसमें बिहार का कोई रोल नहीं है. हाँ अगर जिन्होंने इस मामले में केस दर्ज किया है, अगर वो सीबीआई जाँच की माँग करते हैं तो फिर बिहार सरकार सीबीआई जाँच की सिफ़ारिश कर सकती है."
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने भी कहा है, "सुशांत के पिता सीबीआई जाँच की माँग कर सकते हैं, पर ये हमारा काम नहीं है. पुलिस सीबीआई जाँच की माँग नहीं करती. हम जाँच कर सकते हैं."
मीडिया से बातचीत में पांडे ने यह भी बताया, "बिहार पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मुंबई में है. बिहार के एक वरिष्ठ एसपी लगातार उनके संपर्क में हैं. शुक्रवार को बिहार पुलिस की टीम ने मुंबई के डीसीपी क्राइम से मुलाक़ात की थी जिन्होंने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है."

इमेज स्रोत, Twitter/@CMOMaharashtra
मामले की जाँच को लेकर 'राजनीति'
हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि 'मुंबई पुलिस जाँच करने में अक्षम नहीं है. अगर किसी के पास किसी के ख़िलाफ़ कोई सबूत हैं, तो सामने आये और गुनाहगार को सज़ा दिलाने में मदद करे. लेकिन इस मौक़े को बिहार और महाराष्ट्र के बीच दूरियाँ पैदा करने के लिए इस्तेमाल ना किया जाये.'
वहीं शिवसेना की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में बीजेपी नेताओं द्वारा 'सीबीआई जाँच की माँग को राजनीति से प्रेरित' बताया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में लगातार सीबीआई जाँच की माँग हो रही है.
बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई जाँच की माँग की है.
उन्होंने ट्वीट किया, "सुशांत बिहार की 12 करोड़ जनता की आँखों के तारे थे. पूरा बिहार उनका परिवार है. शुरू में लगा कि मुंबई पुलिस की जाँच सही दिशा में है लेकिन अब ये बात साफ़ हो गई है कि वो जाँच को भटका रही है. इसलिए हमारी माँग है कि सुशांत के मामले की जाँच सीबीआई से करवाई जाए. मेरा भी यही मानना है कि इस मामले की सीबीआई जाँच के बिना इसके रहस्य से पर्दा नहीं उठेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दरअसल, शाहनवाज़ हुसैन का इशारा पिछले दो दिनों से आ रहीं उन ख़बरों की ओर था जिनमें दावा किया गया कि मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के केस की जाँच करने गई बिहार पुलिस की टीम का सहयोग नहीं कर रही है.
बिहार पुलिस की जाँच
शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आये जिनमें मुंबई पुलिस कथित तौर पर बिहार की टीम से बदसलूकी करती नज़र आती है.
लेकिन बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि "मुंबई पुलिस सहयोग कर रही है और हमें उनसे मदद मिल रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मुंबई पुलिस के साथ-साथ अब बिहार पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है और बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई भी पहुँची है. बिहार पुलिस इस मामले में लोगों के बयान ले रही है और केस में लीड लेने की कोशिश कर रही है.
बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का बयान लिया है. साथ ही बिहार पुलिस के कुछ अफ़सरों की एक टीम शनिवार सुबह फ़िल्म निर्देशक रूमी जाफ़री के घर भी पहुँची.

इमेज स्रोत, Twitter/@Tweet2Rhea
'रिया चक्रवर्ती पुलिस की निगरानी में'
मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन से लौट रहे बिहार पुलिस के अफ़सरों से जब स्थानीय मीडिया ने पूछा कि 'रिया चक्रवर्ती से कब पूछताछ होगी?' तो उन्होंने कहा, "अभी ज़रूरत नहीं है. वो हमारी निगरानी में हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हुईं ख़बरों के मुताबिक़ बिहार पुलिस इस मामले में रिया के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी करने पर विचार कर रही है. मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करवाई थी.
बताया गया था कि रिया लंबे समय से सुशांत को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थीं. उन पर सुशांत को परिवार से दूर रखने के आरोप लगाये गये. साथ ही रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने की बात भी सामने आई है.
इस मामले में ईडी ने भी अपनी तरफ से जाँच शुरू कर दी है. मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर रिया और उनके परिवार के ख़िलाफ़ जाँच-पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपनी शिक़ायत में रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे का हेरफेर करने का आरोप लगाया है. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा के लेन-देन में गड़बड़ियों की जाँच करता है.

इमेज स्रोत, SM Viral Grab
रिया ने भी कहा- 'सत्यमेव जयते!'
इस बीच रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें कहते सुना जा सकता है, "मुझे ईश्वर और देश की न्यायपालिका में पूरा विश्वास है. मीडिया में मेरे बारे में बहुत ग़लत बातें कही जा रही हैं. पर मैं अपने वकीलों के सुझाव पर कुछ भी बोलने से बच रही हूँ क्योंकि मामले की जाँच हो रही है. सत्यमेव जयते."
इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी #SatyamevaJayate के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए ट्वीट किया, "मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूँ और आपसे इस पूरे मामले पर तुरंत ध्यान देने की अपील करती हूं. हमें भारत की न्यायव्यवस्था पर भरोसा है और किसी भी क़ीमत पर इंसाफ़ की उम्मीद है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
16 जुलाई को रिया ने गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश करते हुए ट्वीट किया था, "सरकार पर मुझे पूरा भरोसा है, मैं सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूँ कि इस मामले की सीबीआई जाँच कराई जाये. मैं वाक़ई जानना चाहती हूँ कि किस दबाव में सुशांत को यह क़दम उठाने पर मजबूर होना पड़ा."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















