रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में दर्ज कराई FIR

इमेज स्रोत, RHEA CHAKRABORTY/INSTAGRAM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है.
रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रही हैं. रजीव नगर के कार्यकारी थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने बीबीसी से कहा कि रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर सुशांत के पिता केके सिंह ने दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि यह एफ़आईआर 25 जुलाई को ही दर्ज कराई गई थी.
योगेंद्र ने कहा कि रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ सुशांत के पिता ने एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकासने की बात कही है. ख़बर है कि पटना से पुलिस की एक टीम मुंबई गई है. समाचार एजेंसी एएनआई से पटना सेंट्रल ज़ोन के आईजी संजय सिंह ने भी एफ़आईआर की पुष्टि की है.
14 जून को सुशांत सिंह अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, पुलिस का कहना था कि सुशांत ने आत्महत्या की है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया उन लोगों में शामिल थीं, जिनसे मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
अभिनेता शेखर सुमण पूरे मामले में काफ़ी मुखर रहे हैं. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा है कि सुशांत के परिवार वालों ने रिया के ख़िलाफ़ सेक्शन 306 आत्महत्या के लिए उकसाने और 340, 342 के तहत मुक़दमा दर्ज कराया है. शेखर सुमण ने यह भी कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.
इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ''सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड हूं. सुशांत की मौत के एक महीने गुज़र गए. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में इंसाफ़ सुनिश्चित हो, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस दबाव में इतना बड़ा क़दम उठाया.''

इमेज स्रोत, SHWETA SINGH INSTA
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने 27 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपने भाई को याद करते हुए दो पोस्ट की थीं.
इसमें से एक पोस्ट में श्वेता ने वॉट्सऐप चैट का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था. यह चैट सुशांत की मौत के महज़ चार दिन पहले का है.
श्वेता ने दो टुकड़ों में ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
पहले अंश में उन्होंने सुशांत के बचपन की एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, "मुझे हमेशा मेरे परिवार ने बताया कि मेरे माता-पिता एक बेटा चाहते थे. मेरी माँ की पहली संतान बेटा ही था लेकिन डेढ़ साल की उम्र में ही उसका निधन हो गया. मैं कभी भी अपने पहले भाई से नहीं मिल सकी. लेकिन मां-पापा दूसरे बेटे को लेकर काफ़ी आशावान थे. उन्होंने मन्नतें माँगीं और दो साल लगातार माँ भगवती की आराधना की. उन्होंने व्रत रखे, साधना की, पूजा की, हवन किए और धार्मिक जगहों पर भी गए और धार्मिक लोगों से भी मिले. लेकिन दिवाली के दिन मैं पैदा हो गई. माँ मुझे बहुत भाग्यशाली मानती थीं और कई बार लक्ष्मी कहकर पुकारती भी थीं. लेकिन उन्होंने अपनी साधना नहीं छोड़ी और एक साल बाद मेरे छोटे भाई का जन्म हुआ. वो शुरू से ही चार्मिंग था."
श्वेता ने इस नोट में आगे अपने और अपने भाई की स्ट्रॉग बॉन्डिंग का ज़िक्र किया है कि कैसे वो दोनों हमेशा साथ रहे.

इमेज स्रोत, Getty Images
श्वेता का दूसरा नोट यानी पार्ट-2
इस पोस्ट में उन्होंने सुशांत के साथ वॉट्सऐप पर हुई बात का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह चैट 9-10 जून की है. श्वेता के इस चैट में लिखा है कि वो सुशांत को और अपनी बड़ी बहन रानी को अपने घर अमरीका बुला रही हैं. वो लिखती हैं कि तुम और रानी दी यहाँ आ जाओ.
जिसके जवाब में सुशांत लिखते हैं… बहुत मन करता है दी. इस चैट के चार दिन बाद ही ख़बर आई कि सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली है.
रिया ने सुशांत की मौत के एक महीने बाद इंस्टा पर की थी एक भावुक पोस्ट
सुशांत के निधन के एक महीना पूरा होने पर उनकी गर्ल फ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर 14 जुलाई को एक फ़ोटो पोस्ट की थी. फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गई थी. रिया ने फोटो के साथ एक नोट भी लिखा था.
रिया ने लिखा था, "अभी तक अपने जज्बातों पर काबू पाने के लिए जूझ रही हूँ. ख़ुद से लड़ रही हूँ. मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है. तुम वो हो जिसने मुझे प्यार पर और प्यार की ताक़त पर भरोसा करना सिखाया. तुमने मुझे सिखाया कि कैसे गणित का एक छोटा सा फॉर्मूला ज़िंदगी को समझने में मदद करता है. मैंने तुमसे हर दिन सीखा है. मैं कभी यह बात नहीं मान पाऊंगी कि तुम अब यहां नहीं हो. मैं जानती हूं कि तुम अब ज़्यादा सुकून की ज़िंदगी जी रहे हो."
रिया ने लिखा, "चांद, तारे, आकाशगंगाएं ' इस वैज्ञानिक' का 'खुली बाहों से' स्वागत कर रही होंगी."

इमेज स्रोत, Getty Images
"अब तुम भी उन चमकते सितारों में से एक हो. मेरे शूटिंग स्टार मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी और दुआ मांगूंगी कि तुम मेरे पास वापस आ जाओ. एक सुंदर इंसान जैसा हो सकता है तुम बिल्कुल वैसे ही थे, वो सबसे बड़ा अजूबा जो दुनिया ने देखा."
"मेरे शब्द तुम्हारे प्रति मेरे प्यार को व्यक्त करने में असमर्थ हैं और मेरे ख्याल से तुम्हारा मतलब भी यही था जब तुमने कहा था कि हमारा प्यार हम दोनों से परे है. तुमने हर चीज़ से खुले दिल से प्यार किया और अब तुमने मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार वाक़ई में कई गुना है. सुकून में रहना सुशी. तुम्हें खोए 30 दिन हुए हैं लेकिन तुम्हें ताउम्र प्यार करूंगी... हमेशा तुमसे जुड़कर. अनंत और उससे भी परे."
सुशांत की मौत पर अब तक परिवार वाले चुप ही रहे हैं. परिवार की तरफ़ से कोई बयान नहीं आया है. यह पहली बार है जब परिवार की तरफ़ से सुशांत की मौत के मामले में कोई क़दम उठाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












