रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, सुशांत के पिता ने लगाए गंभीर आरोप

इमेज स्रोत, @Tweet2Rhea
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि उनके ख़िलाफ़ पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर किया जाए.
रिया ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच मुंबई पुलिस पहले से ही कर रही है और उन्होंने अपना बयान भी पुलिस के सामने दर्ज कराया है.
सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर थाने में रिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई थी. रिया ख़ुद को सुशांत की गर्लफ़्रेंड बताती हैं लेकिन सुशांत के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत रिया के कारण हुई है.
सुशांत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग हो रही है. हालांकि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि सुशांत सिंह मामले की जांच उनकी सरकार सीबीआई को नहीं सौंपेगी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि पटना पुलिस एफ़आईआर दर्ज कराने में हिचक रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के कहने पर एफ़आईआर दर्ज हुई.
विकास सिंह पूर्व एडिशनल सॉलिसिटर जनरल हैं और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं. एक दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई है.

इमेज स्रोत, RHEA CHAKRABORTY INSTA
पटना के राजीव नगर थाने में ये एफ़आईआर 25 जुलाई को ही दर्ज कराई गई थी. बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक़ सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ एफ़आईआर में पैसा ऐंठने और आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है.
14 जून को सुशांत सिंह अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे, पुलिस का कहना था कि सुशांत ने आत्महत्या की है. इस मामले की जाँच मुंबई पुलिस भी कर रही है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है. इनमें महेश भट्ट से लेकर संजय लीला भंसाली तक शामिल हैं.
मुंबई पुलिस पर भी आरोप

इमेज स्रोत, Hindustan Times
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, "हम चाहते हैं कि पटना पुलिस इस मामले की जाँच करे. परिवार ने अभी तक सीबीआई जाँच की मांग नहीं की है." उन्होंने बताया कि शुरू में सुशांत के परिजन सदमे में थे और मुंबई पुलिस उनकी एफ़आईआर दर्ज नहीं कर रही थी.
उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस सुशांत के परिजनों पर बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम लेने का दबाव डाल रही थी और ये मामले अलग दिशा में जा रहा था. विकास सिंह ने कहा कि अब पटना में एफ़आईआर दर्ज हो गई है. उन्होंने कहा, "मुंबई पुलिस इस मामले में जाँच को भटका रही थी. हम पूरी जाँच चाहते हैं ताकि सच्चाई बाहर आ सके."
पिछले दिनों रिया चक्रवर्ती ने ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई से कराने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था- सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ़्रेंड हूं. सुशांत की मौत के एक महीने गुज़र गए. मुझे सरकार में पूरा भरोसा है. मैं चाहती हूं कि इस मामले में इंसाफ़ सुनिश्चित हो, इसलिए इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि सुशांत ने किस दबाव में इतना बड़ा क़दम उठाया.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद पर भी ख़ूब बहस हुई. अभिनेत्री कंगना रनौत ने कई गंभीर आरोप लगाए, तो अनुराग कश्यप जैसे कई निर्देशकों ने इसे ख़ारिज भी किया. कई आरोप व्यक्तिगत भी हुए और लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












