शाहरुख खान बोले, अबराम है ना अगला सुपरस्टार...

शाहरुख़ का परिवार

इमेज स्रोत, Criessie Communication

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

रोमांस किंग शाहरुख़ खान का कहना है की अगली पीढ़ी का सुपरस्टार उनका छोटा बेटा अबराम खान होगा.

अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म रईस के अच्छे प्रदर्शन पर बीबीसी से रूबरू हुए शाहरुख़ खान से जब पूछा गया की क्या बॉलीवुड के खान के बाद "सुपरस्टार" का चलन ख़त्म हो जाएगा जिसपर शाहरुख़ तुरंत बोल उठे, "अबराम है ना अगला सुपरस्टार."

तीन साल का बेटा अबराम पिता शाहरुख़ खान के साथ साक्षात्कार में मौजूद था. अपने आस-पास के माहौल से अनजान अबराम खेल में मशरूफ़ साक्षात्कार के बीच में अपने हाथों के करतब दिखा कर पिता शाहरुख़ खान का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था.

अबराम खान

इमेज स्रोत, Getty Images

रईस पर शाहरुख़ आगे कहते हैं, "अबरामम को फ़िल्म बहुत पसंद आई. आम जनता की तरह वो भी लैला लैला गाने पर नाचने लगा और जब मैं फ़िल्म में किसी को मार रहा था तो अबराम बोलता, जाओ पापा जाओ पापा."

रईस में ऐक्शन अवतार में नज़र आए शाहरुख़ खान का कहना है की उन्हें ऐक्शन फ़िल्मों के मौके नहीं मिले. वो कहते हैं, "जब मैं छोटा था तो ऐक्शन में बेहतर था क्योंकि मैं जिम्नास्ट भी था और दौड़ भी अच्छी लगा लेता था पर दुर्भाग्य से मुझे ऐक्शन रोल नहीं मिले और अब बहुत देर हो चुकी है. पर मुझे ऐक्शन बहुत पसंद है."

रोमांस किंग शाहरुख़ खान को बड़ा झटका लगा जब उनकी पिछली फ़िल्म फैन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. शाहरुख़ ने माना की उनका दिल टूट गया था जब "फैन" नाकामयाब रही पर उससे उनका हौसला कम नहीं हुआ.

ऑडियो कैप्शन, सुनिये बीबीसी एक मुलाक़ात

डंके की चोट पर शाहरुख़ ने कहा की उनकी फ़िल्म को हमेशा बड़ी ओपनिंग मिली है और लोग बड़ी उम्मीद लेकर उनकी फ़िल्म देखने आते हैं इसलिए दर्शक जो चाहते हैं वो उन्हें मुहैया करवाते है पर वही चीज़ बार-बार कर के वो ऊब भी जाते है.

उन्हें ख़ुशी है की नए दौर के निर्देशक जैसे गौरी शिंदे, इमत्यिाज अली और एल आनंद राय उनके साथ काम कर रहे है और दर्शकों को कुछ नया दे रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)